*ओंकार साहू ने लगवाया कोविड टीका का पहला डोज* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*ओंकार साहू ने लगवाया कोविड टीका का पहला डोज*

 *ओंकार साहू ने लगवाया कोविड टीका का पहला डोज*



राजिम

पूरे प्रदेश में चल रहे 18+से45साल के लोग का कोविड टीकाकरण अभियान मे राज्यपाल पुरूष्कार से  सम्मानित ओंकार साहू (बहेरापाल) ने भी कोविड टीका का पहला डोज मंगवार को राजिम मंगलभावना में लगवाया ।और लोग को निडर होकर टीका लगवाने के अपील किया,ओंकार साहू ने बताया कि बहुत से लोग बनवटी अपवाहों ,को सही समझ कर कोविड टीका के प्रति नकारात्मक सोच बना लिए है, लोगो मे अनेकों प्रकार के अफवाह फैला चुके है जैसे कोविड टीका से लोगो के मृत्यु हो रहे है, टीकाकरण के बाद लोग निसंतान हो जाएगा ,सभी लोगो को ओंकार साहू ने अफवाहों से बचने और जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने के अपील किया है । कोविड टीका वैज्ञानिकों के कढ़ी महेनत के बाद बना है और विभिन्न प्रयोग के बाद ,आम जनमानस में टीकाकरण किया जा रहे है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads