रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र में जगह जगह रेत की अवैध भण्डारण शिकायतों के बाद भी नही ले रहे सुध विभागीय अधिकारी नियमो को दरकिनार कर किये जा रहे रेत का भण्डारण
रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र में जगह जगह रेत की अवैध भण्डारण शिकायतों के बाद भी नही ले रहे सुध विभागीय अधिकारी नियमो को दरकिनार कर किये जा रहे रेत का भण्डारण
अभनपुर
कोरोना काल के दौरान एक ओर जहां जिले में लॉक डाउन से काम धंधा बन्द रहा , वही दूसरी ओर अभनपुर क्षेत्र में रेत का अवैध भण्डारण जारी रहा।
अभनपुर क्षेत्र में रेत का अवैध भण्डारण लगातार जारी साथ ही रेत माफिया सक्रिय होकर सरेआम लूट रहे राजस्व रायल्टी बतौर शासकीय खजाने को ....जी हां आपने सही पढ़ा।
यह पूरा माजरा चल रहा अभनपुर क्षेत्र के गोबरा नवापारा नगर तहसील अंतर्गत ग्राम कोलियारी पंचायत अन्तर्गत लखना रेत घाट में। जहां सरकारी रेत घाट कर नीलामी तो भल कर दिया। पर खनिज विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिलने पर भी झांकने भी नही पहुचते।
वही अभनपुर क्षेत्र के ग्राम जौन्दा, पारागांव से घोंट मार्ग साथ ही ग्राम जामगांव में रेत के सैकड़ो ट्रक रेत भण्डारण क्र रखा गया है जो की करोडो रूपये की राजस्व को चुना लगाया जा रहा है| साथ ही रेत घाटो से रेत कि अवैध निकासी रात्रि को मतलब नियमो को अनदेखी कर दिन-रात चौबीसों घण्टे रेत की निकासी अनवरत जारी हैं।वही रायपुर जिले के खनिज विभाग के आला अधिकारीयो को शिकायत मिलने के बाद भी यहां झांकने भी नही आते। अभनपुर क्षेत्र के ग्राम लखना,कोलियारी,नवगांव और जौन्दा में सैकड़ो हाइवा रेत की अवैध डम्पिंग लगातार किये जा रहे है । इसकी शिकायत लोगो द्वारा खनिज विभाग के आला अधिकारी, अभनपुर एसडीएम, गोबरा नवापारा तहसीदार और राजस्व से जुड़े अधिकारियों को फोन कर शिकायत किया गया पर हर समय की भांति मौका स्थल में नही पहुचे ।
आपको बता दे कि रेत की निकासी में रायल्टी बतौर राशि राजस्व खाते में जाता है पर अधिकारियो की इसकी क्या फिक्र आखिर सरकार के खजाने को चुना लगाने में रेत माफिया लगा रहे और इसको क्या है?
वही पूर्व में ग्राम पंचायत कोलियारी के रेत घाट में जब अवैध निकासी होता था तो क्षेत्र के हितैसी कहलाने वाले नेता जहां-तहां शिकायत करते थे पर अब इनकी चुप्पी समझ से परे है....?? वही देखा जा रहा है कि लखना रेत घाट में लगातार रेत की निकासी कर जौन्दा के नर्सरी समीप रेत माफिया सैकड़ो हाइवा रेत की अवैध डंपिंग लगातार बेखौप जारी है। आपको यह भी अवगत हो कि सरकारी अधिकारियों को शिकायत करने के बाद अधिकारीयो का न पहुचना साथ ही इतना अधिक पैमाने से रेत की अवैध डंपिंग के लिये ग्राम पंचायत जौन्दा के सरपंच द्वारा परमिशन देना मानो जनप्रतिनिधियों द्वारा इस तरह से सरकार खजाने को लूटने में सहभागी बन रहे है।एक समय था जब क्षेत्र में अवैध रेत निकासी पर जहां तहां शिकायत करने वाले नेता की चुप्पी भी समझ से परे है। वही इतने अधिक मात्रा में बेखौप होकर रेत की अवैध डंपिंग करने में सम्बंधित अधिकारियों का हाथ होने की सम्भावनाओ से इनकार नही किया जा सकता।
एक समय था कि क्षेत्र के नेताओ द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत निकासी पर लगातार मुद्दा उठाते थे अब चुप्पी से यही अनुमान लगाया जा सकता है कि संरक्षण से ही इतना अधिक मात्रा में रेत का अवैध डंपिंग सम्भव हो सकता है।
अभनपुर क्षेत्र के ग्राम पी जामगांव के जया ब्रिक्स में सैकड़ो ट्रक अवैध रेत भंडारण
अभनपुर के समीप ग्राम पी जामगांव में जया ब्रिक्स स्थल में सैकड़ो ट्रक रेत का भंडारण किया हुआ है।
आपको बता दे कि कोरोना संक्रमण काल मे लॉक डाउन के दौरान एक ओर जहां लोगो का काम धंधा बन्द रहा वही प्रशासन को अंगूठा दिखाते रेत का अवैध कारोबारी रेत का अवैध भण्डारण जारी रखा।और बरसात के दिनों में ऊंचे दाम में बेचकर अधिक मुनाफा कमाने की कवायद में लगे रहते हैं।वही इसकी सूचना राजस्व के आला अधिकारी को दे दी गई है ।