तालाब सौदर्यीकरण के नाम पर क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधियों को झांसे में रखकर ग्राम गिरोला में किया जा रहा मुरम खनन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

तालाब सौदर्यीकरण के नाम पर क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधियों को झांसे में रखकर ग्राम गिरोला में किया जा रहा मुरम खनन

 तालाब सौदर्यीकरण के नाम पर क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधियों को झांसे में रखकर  ग्राम गिरोला में किया जा रहा मुरम खनन  



   अभनपुर--- 

 अभनपुर क्षेत्र में  आये दिन मुरम माफिया द्वारा दिन रात मुरम निकासी कर लोगो के लिय जोखिम भरा खाई बना कर छोड़ दिया जा रहा है | साथ ही तालाब सौदर्यीकरण के नाम पंचायत जनप्रतिनिधियो से एनओसी लेकर खनिज विभाग से आदेश जारी करा दिया जाता है पर खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा पिट पास जारी करने के बाद मुरम खनन स्थल पर झाकने तक भी नही पहुचते |



 और मुरम खनन करने वाले मनमानी कर अनेको जगह बड़े बड़े खाईनुमा गड्ढा खोदकर अधुरा ही छोड़ दिया जाता है जो लोगो के लिय अकाले मौत का कारन बना रहता है | यही नजारा अभनपुर के समीप का है जहा ग्राम गिरोला में तालाब सौदर्यीकरण के नाम पर मुरम निकासी जहा तहा खनन कर किया जा रहा है | पर खनिज विभाग के उदासीनता इतना है की पिट पास जारी करने के बाद भी ताकने तक भी नही पहुच रहे और मुरम निकासी करने वाले बड़े बड़े गड्ढे खोद कर अपना कार्य को अंजाम दिया जा रहा है |

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads