“शराबबंदी, बेरोज़गारी भत्ता, वादाखिलाफ़ी” जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर..प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज सम्पूर्ण प्रदेश में कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया..
“शराबबंदी, बेरोज़गारी भत्ता, वादाखिलाफ़ी” जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर..प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज सम्पूर्ण प्रदेश में कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया..
अभनपुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा ज़िला रायपुर ग्रामीण द्वारा अभनपुर क्षेत्र में विधायक श्री धनेंद्र साहू जी को घेरने आज ज़िलाध्यक्ष संचित तिवारी जी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवा एकत्रित हुए.. सभी कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ शराब बंदी व वादाखिलाफ़ी का नारा लगाते हुए नगर चौक से होते हुए विधायक निवास की ओर बढ़ रहे थे जिसे बीच में ही प्रशासन व पुलिस बल द्वारा रोक लिया गया..
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने इन ढाई वर्षों में अनेक वादा ख़िलाफियां की जो छत्तीसगढ़ की जनता के लिए दुर्भाग्य पूर्ण है आज छत्तीसगढ़ का प्रत्येक वर्ग युवा, महिलाएं, किसान, बुजुर्ग सभी अपने आपको छला हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
इन घोषणाओं में विशेष रूप से महिलाओं से किया गया वादा कि कांग्रेस की सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होगी। शराबबंदी का यही वादा याद दिलाते हुए गंगाजल की कसम की लाज रखते हुए शराबबंदी की घोषणा तत्काल करने की मांग की एवं घर घर रोजगार हर घर रोजगार की बात की बात याद दिलाते हुए छत्तीसगढ़ के युवाओं को राजीव मित्र योजना के अंतर्गत 10 लाख बेरोजगार युवाओं को न्यनतम प्रति माह 2500 रुपये प्रदान करने का वादा किया था। आपके वादे के हिसाब से आज ढाई वर्ष (30 माह)पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रति युवा 75000 रुपये की कर्जदार हो चुकी हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के समस्त कार्यकर्ता ने ढाई वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तत्काल प्रत्येक बेरोजगार युवा के खाते में एकमुश्त 75000 रुपये की बकाया राशि का भुगतान कर आने वाले वर्षों तक प्रति माह 2500 रुपये भुगतान की बात रखी..
इस घेराव कार्यक्रम में अभनपुर नगर अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष दलजीत चावला भारतीय जनता युवा मोर्चा अभनपुर मण्डल अध्यक्ष गौरव शर्मा, आकाश बजाज, भाजयुमो ज़िला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम ,मंत्री आशीष सोनकर, राजा राय, गोयल भट्ट, किशोर साहू,सावन साहू, वरुण राठी, शान्तनु सिन्हा,जनक खंडेलवाल,कान्हा गोस्वामी, रवि आर्य वर्मा, नागेंद्र वर्मासौरभ जैन,अनुज राजपूत, रिंकु चंद्राकर,जीतेश वर्मा,प्रेम साहू,टेकराम साहू, गौरव गुप्ता,हेमंत साहू, गगन शर्मा,कुशल यादव, कमलेश ध्रुव,धनु निषाद,गोलू वर्मा, खुमान ध्रुव, मदन साहू, मयंक सरकार,सौरभ वर्मा, दुष्यंत पटेल,अजीत चौधरी, सागर साहू,झड़ी पटेल,धीरज साहू, गुलशन साहू,अविनाश तिवारी, झम्मु सोलंकी, विक्रम साहू, दुर्गेश साहू,शशिकांत साहू,किशन धीवर,रेशम हुंदल ,वीरेंद्र साहू, हेमंत साहू,गोपेश साहू,बंटी रात्रे,गौरव गुप्ता,गोलू साहू, शामिल हुए।