-: राज्य सरकार के ढाई साल में लोककल्याण के कई योजनाएँ हुवे बंद - नवीन मार्कण्डेय
-: राज्य सरकार के ढाई साल में लोककल्याण के कई योजनाएँ हुवे बंद - नवीन मार्कण्डेय
आरंग
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भूपेश सरकार के ढाई साल में हुए जनविरोधी कार्यों को उजागर कर रहे हे छत्तीसगढ़ में कई लोककल्याण की योजनाए बंद कर दिया हे जिससे जनता हलाकान हो रहे हे पूर्व विधायक मार्कण्डेय ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुवे कहा कि कांग्रेस सरकार झूठे वादों से जनता को ठगा हे। पर जन कल्याण का कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा हे आरंग छेत्र के कोसरंगी कुरुद तुलसी रसौटा बरभाठा नरियरा बीरबिरा झाँझ मंदिरहसौद सहित कई गाँवों के जनचौपाल में जनता से बात करने पर लोग अपनी पीड़ा से अवगत कराए अभी चार माह से गाँवों में वृद्धा विधवा निराश्रित दिव्यांग पेंशन नहीं मीलरहा हे ना सरकार गरिबो के मकान बना रही हे श्रमविभाग की सरे योजना बंद पड़े हे गोबर खाद के नाम पर जनता को ज़बरदस्ती खाद महँगे दामोंपर बेचा जा रहा हे जनप्रतिनिधियों ने बताया की गाँवों में ग्राम विकास कार्य ढप पड़ा हे सुधलेने वाले कोई नहीं हे भूपेश सरकार हर कार्य हर मोर्चे पर फेल हो गई हे जनता उनसे सवाल कर रही तो जवाब तो देना होगा। कही भी बिना रिश्वत के कोई कार्य नहीं हो रहा हे प्रदेश में अपराध बढ़ गए हे शासन प्रशासन मौन धारण कर रखा हे इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता गण ग्रामों के जनता जनर्दन उपस्थित रहे।