आखिर छत्तीसगढ़ में शराब बंदी कब होगी ..
बेरोजगारी भत्ता की वादाखिलाफी पर छत्तीसगढ़ का युवा मांगे हिसाब..
आपकी सरकार बने हो गए ढाई साल 2500×30 महीना= 75000 एक युवा का हो रहा है, मेरा हिसाब दो..
आखिर छत्तीसगढ़ में शराब बंदी कब होगी ..
गोबरा नवापारा नगर
नवापारा नगर के सोमवारी बाजार में राज्य सरकार के जन घोषणा पत्र में वर्णित बेरोजगारी भत्ता को लेकर एवं पूर्ण शराबबंदी ' महिला स्व सहायता समूह की कर्ज माफी ' महिलाओ के खिलाफ हो रहे दुष्कर्म आदि सभी वादों के के हिसाब के जवाब मांगने के लिए भारतीय जनता अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा जन आंदोलन किया गया जिसमें नगर की जनता में सरकार के द्वारा वादा खिलाफी में आक्रोश दिखा ! जन आंदोलन में भारतीय जनता युवामोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण के जिलाध्यक्ष संचित तिवारी जी ' अल्पसंख्यक मोर्चा जिलामहामंत्री रेशम सिंग हुंदल जिला उपाध्यक्ष अजित चौधरी जी 'अकरम रिजवी जी अल्पसंख्यक मोर्चा नवापारा मंडल के अध्यक्ष मो. इमरान सोलंकी ' अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री जस्सी छाबड़ा मंडल उपाध्यक्ष पंकज जैन ' अजय अरोरा 'पिछड़ा वर्ग महामंत्री धीरज साहू जिला मीडिया प्रभारी रोहित जैन अन्य युवा कार्यकर्ता शामिल हुए !