मिशन एजुकेशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन विश्व - स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 52396 प्रतिभागी हुए सम्मलित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मिशन एजुकेशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन विश्व - स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 52396 प्रतिभागी हुए सम्मलित

 मिशन एजुकेशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन विश्व - स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 52396 प्रतिभागी हुए सम्मलित



गरियाबंद

- सुविख्यात समाजसेवी व उत्तराखंड सरकार में केबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा एवं श्री विभु जी महाराज जी के नेतृत्व में मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान  मे मिशन एजुकेशन द्वारा ऑनलाइन विश्व स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त 2021 को 4PM IST पर किया गया प्रतियोगिता में भारत , नेपाल , भूटान सहित 63 देशों से 52396 प्रतिभागियों ने निःशुल्क प्रतिभाग किया । 



प्रतियोगिता दो वर्गों में ( जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग ) में आयोजित की गई , जिसमें जूनियर वर्ग से 18752 एवं सीनियर वर्ग से 33644 प्रतिभागी शामिल प्रतियोगिता में शामिल प्रत्येक प्रतिभागी को ऑनलाइन प्रमाणपत्र तथा भारत एवं नेपाल से प्रत्येक राज्य से दोनों वर्गों से तीन - तीन विजेता व अन्य देशों से तीन - तीन विजेताओं का चयन किया गया एवं उपहार दिए गए । मिशन एजुकेशन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण करना एवं उन्हें प्रोत्साहित करके शिक्षा के प्रति जागरूक करना है । मिशन एजुकेशन के तहत अबतक लगभग 6 लाख बच्चों की मदद की जा चुकी है और लगभग 30 केंद्रों पर जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क पढ़ाया भी जा रहा है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads