सीएम हाउस से लेकर धरसीवां विधानसभा के गांव गांव में मना विधायक का जन्म दिवस,मुख्यमंत्री ने केक कटवाकर बधाई,गनियारी में ग्रामीण ने लड्डुओं से तौला
सीएम हाउस से लेकर धरसीवां विधानसभा के गांव गांव में मना विधायक का जन्म दिवस,मुख्यमंत्री ने केक कटवाकर बधाई,गनियारी में ग्रामीण ने लड्डुओं से तौला
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा का जन्मदिवस मुख्यमंत्री निवास से शुरू होकर धरसीवां विधानसभा के गांव गांव में उत्साह के साथ मनाया गया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास में केक कटवाकर बधाई शुभकामनाएं दी तो वही एक छोटे से गांव गनियारी में हिमांशु वर्मा नामक ग्रामीण ने उन्हें लड्डुओं से तौलकर बधाई दी।
बुधवार को धरसीवां विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा के जन्म दिवस की शुरुआत मुख्यमंत्री निवास से हुई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायकों के साथ धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा से केक कटवाया ओर उन्हें उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं व बधाई दी इसके बाद कार्यकर्ताओं ने भी जगह जगह केक काट कर व कई जगहों पर लड्डूओ से तौल कर जन्म दिन को यादगार बनाया इस अवसर पर वृक्षारोपण व फल वितरण भी किया गया। बुधवार को विधायक निवास में सुबह से ही बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।
विधायक श्रीमती शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर विधायक निवास साकरा में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्म दिवस मनाया इस अवसर पर क्षेत्र के बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शुभचिंतक पंच सरपंच व ग्रामीण उन्हें बधाई देने पहुचे थम।
विधानसभा क्षेत्र के ही खरोरा,मोहरेंगा व गनियारी में भी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मोत्सव मनाया ग्राम गनियारी में ग्रामीण हिमांशु वर्मा ने विधायक को लड्डूओ से तौल कर जन्म दिवस की खुशियां मनाई।
विधायक अनिता शर्मा ने इस दौरान क्षेत्र के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए भी कामना की विधायक श्रीमती शर्मा ने लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए विधानसभा में भी शत प्रतिशत उपस्थिति का रिकार्ड बनाकर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है दलगत की राजनीति से ऊपर उठ कर उन्होंने जो कार्य किये उसके चलते क्षेत्र में उनके प्रशंसक भी दलगत से ऊपर उठकर उन्हें बधाई शुभकामनाये देने पहुचे।