साहू के जन्मदिन पर निशुल्क स्वास्थ्य एवं विशाल रक्तदान शिविर साथ ही दिव्यांग भाई-बहनों को श्रीफल व गमछा से सम्मान का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

साहू के जन्मदिन पर निशुल्क स्वास्थ्य एवं विशाल रक्तदान शिविर साथ ही दिव्यांग भाई-बहनों को श्रीफल व गमछा से सम्मान का आयोजन

 साहू के जन्मदिन पर निशुल्क स्वास्थ्य एवं विशाल रक्तदान शिविर साथ ही दिव्यांग भाई-बहनों को श्रीफल व गमछा से सम्मान का आयोजन



गरियाबंद

फिंगेश्वर गरियाबंद सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग रूपसिंग साहू के जन्मदिन पर निशुल्क स्वास्थ्य एवं विशाल रक्तदान शिविर साथ ही दिव्यांग भाई-बहनों को श्रीफल व गमछा से सम्मान किया जाएगा कार्यक्रम विवरण श्री साहू ने बताया कि सुबह 10:00 बजे नगर पंचायत फिंगेश्वर स्थित मौली माता मंदिर में अपने समर्थक एवं कार्यकर्ताओं के साथ मां मौली माता मंदिर में पूजा अर्चना कर दीर्घायु जीवन के लिए कामना एवं क्षेत्रवासियों के खुशहाली के लिए आशीर्वाद लेंगे 10:40 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर में भर्ती मरीजों को फल वितरण करेंगे तत्पश्चात 11:00 बजे विशाल रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को शुभ आरंभ करेंगे साथ ही दिव्यांग भाई-बहनों को दोपहर 3:00 बजे श्रीफल एवं गमछा से सम्मान करेंगे जोकि स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर 11:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा उक्त शिविर में क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों एवं स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले नव युवकों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की और अपना अमूल्य समय देकर सहभागी बने रक्तदान से शरीर में खून बनने की क्षमता बेहतर होता है 18 से 60 साल के बीच हर व्यक्ति रक्तदान कर सकता है जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो रक्तदान के लिए शारीरिक रूप से सेहतमंद होना भी जरूरी है खून में हीमोग्लोबिन का स्तर 12.5 जी डीएल या इससे ऊपर होना चाहिए रक्तदान करने के 24 घंटा पहले शराब धूम्रपान तंबाकू सेवन नहीं किया जाना चाहिए रक्तदान करने वाले व्यक्ति ब्लड प्रेशर कैंसर एड्स जैसी बीमारी नहीं होना चाहिए एवं सेहतमंद व्यक्ति हर 3 महीने में रक्तदान कर सकता है आप का दिया हुआ रक्त घायल जवान एवं जरूरतमंद मरीजों को लगाया जा सकते हैं साथ ही अपना वीर दाता का परिचय देते हुए रक्तदान जरूर करेंगे आपके रक्तदान से किसी को नई जिंदगी मिलती है ऐसे में रक्तदान की आवश्यकता और उपयोगिता को लेकर जागृत बेहद जरूरी है रक्तदान के बाद शरीर में बोन मैरो बेहतर होते हैं नए कोशिकाएं बनाती है शरीर में खून बनने का क्षमता बेहतर होता है रक्तदान के दौरान की गई जांच अगर किसी को स्वास्थ्य का समस्या है तो उनका भी पता चलता है अभी तक गरियाबंद जिले के 130 लड़कों ने अपना रक्तदान करने की सहमति दी है यह जानकारी विज्ञप्ति के माध्यम से जीवन साहू सदस्य युवा मित्र मंडल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रहा है कार्यक्रम के रूपरेखा के लिए रामाधार साहू ओमप्रकाश साहू रूपेश साहू मोती निषाद टीकेश साहू गंगादीन साहू गजेंद्र निषाद बिसहत साहू कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयास कर रहे हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads