अभियान सन 2023का मुख्यमंत्री सतनामी समाज से हो,,इस लक्ष्य को लेकर पुरे प्रदेश मे सतनामी समाज धर्म गुरु बालदास साहेब तूफानी दौरा
अभियान सन 2023का मुख्यमंत्री सतनामी समाज से हो,,इस लक्ष्य को लेकर पुरे प्रदेश मे सतनामी समाज धर्म गुरु बालदास साहेब तूफानी दौरा
भरत कुम्भकार/ खरोरा,,,
अभियान सन 2023का मुख्यमंत्री सतनामी समाज से हो,,इस लक्ष्य को लेकर पुरे प्रदेश मे सतनामी समाज धर्म गुरु बालदास साहेब तूफानी दौरा
,,
भंडारपुरी गुरुद्वारा के गुरू गद्दी नशीन धर्म गुरु बालदास साहेब ने छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री अनुसूचित(सतनामी) जाती से होगा .... गुरु बालदास जी का यह अभियान व कथन प्रदेश की सियासी हुक्मरानों मे हलचल मचा देने के लिये काफी है
समीपस्थ ग्राम नवागांव मे सतनामी समाज के द्वारा पवित्र जोडा जैतखाम की स्थापना को लेकर जोरशोर से तैयारी की जा रही है समाज के आग्रह पर धर्म गुरु बालदास साहेब का कल संध्या नवागांव आगमन हुआ धर्म गुरु बालदास जी जोडा जैतखाम के स्थापना स्थल का निरीक्षण कर जैतखाम की स्थापना को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश उपस्थित समाज को दिये इस दौरान वहां उपस्थित पत्रकारों द्वारा उनकी राजनीतिक सक्रियता व भूमिका पर प्रश्न किये जाने पर उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश मे अब समाज के चहुंमुखी विकास के लिये समाज मे राजनीतिक जन चेतना व प्रभावशाली सक्रियता तथ सशक्त नेतृत्व की जरूरत है इसी उद्देश्य को लेकर अब हम सब छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री अ.जा. से देखना व चुनने की चुनौती पूर्ण मुहिम का शुभारंभ कर चुके हैं,आगे गुरु बालदास जी कहा कि छत्तीसगढ़ पृथक राज्य बनने के बाद सेअब तक तीन मुख्यमंत्री हुये हैं प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी अनुसूचित जन जाती से थे डा.रमन जी समान्य वर्ग से थे वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी पिछड़े वर्ग से हैं अतः अब अगला मुख्यमंत्री अ.जा .वर्ग से हो यही हमारी मांग व लक्ष्य होगा ज्ञात हो कि हमारे देश के सर्वोच्च पद पर राष्ट्रपति के रूप महामहिम रामनाथ कोविंद अनुसूचित जाति वर्ग के है,जिन्हे भाजपा के सहयोग यह दायित्व मिला है ,वही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने पंजाब मुख्यमंत्री पद पर अनुसूचित जाति वर्ग को मौका दिया।