सात दिवसीय विशेष शिविर निःशुल्क नेत्र परिक्षण का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सात दिवसीय विशेष शिविर निःशुल्क नेत्र परिक्षण का आयोजन

 सात दिवसीय विशेष शिविर निःशुल्क नेत्र परिक्षण का आयोजन



गोबरा नवापारा -

समीपस्थ ग्राम जौन्दा में चल रहे सेठ फुलचंद अग्रवाल स्मृति महााविद्यालय राश्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विषेश षिविर के दूसरे चरण में छत्तीसगढ नेत्र चिकित्सालय रायपुर तेलीबंाधा के केमेलिकर पांडे, साहिना प्रवीन, जयश्री द्विवेदी नेत्र परीक्षकगण द्वारा 112 नेत्र रोगियो का प्रारंभिक उपचार किया गया। मोतियांबिद 32, चष्मा जांच 69, मोपसिटिंग टेरिषियम 11 आंसु का बहना, लाल होना, जलन होना, दृश्टि दोश के अनेक रोगियो ने उपचार कराया। नेत्र षिविर के सहयोगी विनय, खोमेष्वर, चन्द्रकांत, अजित, क्षमा, यामिनी, पुश्पांजली, खुषी, ललीता, माया की विषेश भूमिका रही। महाविद्यालय के बीएड व षिवरार्थियों सहित तत्वाधान में नुक्कड नाटक रैली के माध्यम से स्वच्छता, स्वास्थ्य, सामाजिक चेतना, गुड टच, बेड टच इन समस्याओ पर ग्राम जौन्दा में चलीत जागरूकता अभियान चलाया। परियोजना कार्य के दौरान नलकुप नाली, बाडी में अव्यवस्थित कचरा के ढेरो को जला कर नश्ट किये, ग्रामीण को संदेष दिए आप सभी प्रतिदिन इस तरह सुन्दर व स्वच्छ बनाए रखे। बौध्दिक सत्र में आओ नए वर्श के आगमन में कुछ नया करे, इन बातो पर श्रीमती भावना अग्रवाल, श्री यष अग्रवाल अपने विचार रखते हुए बताया कि आने वाले वर्शो के लिए एक कार्य योजना बनाए अपनी कमियों को जानकर उन्हे दुर करने की प्रयास करें और इसे नये रूप में कैसे किस तरह भरपाई करे इससे बेहतर और कुछ नया नही हो सकता,











 यष अग्रवाल ने युवाओ को उनके ऊर्जा का अहवान करते हुए कहा कि भारत के हर युवा में कुछ नया करने की अनेक संभावनाये निहित है, जरूरत है उनका सही उपयोग करे पष्चात्य सभ्यता से मुक्त होकर नये विकास कार्य के लिए युवा आगे आए। इस षिविर में निःसंदेह नेतृत्व के गुण विकसित होगा। आने वाले समय में इसी तरह आप भी अपने नेतृत्व का परिचय देंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. आर. के. रजक व डॉ. ष्यामा सांडिल्य के कुषल नेतृत्व में बहुत अच्छे ढंग से चल रहा है। इस षिविर में प्रमुख रूप से काजल साहू, प्रियांका साहू, तुलसी साहू, मुलचंद साहू, गोपी निशाद, यामनी साहू, मीना साहू, देवरथ चक्रधारी, दिनेष साहू का विषेश योगदान दे रहे है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads