आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..12-12-2021*..🎋


✍🏻शब्दों में धार नहीं बल्कि आधार होना चाहिए क्योंकि जिन शब्दों में धार होती है वो मन को काटते है और जिन शब्दों का आधार होता है वो मन को जीत लेते है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻मानव को क्रोध से नहीं बल्कि प्रेम से जीता जा सकता है, और क्रोध को क्रोध से नहीं बल्कि, क्षमा से जीता जा सकता है जो व्यक्ति क्षमा को धारण करता है वह महान बन जाता है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹


♻🍁♻🍁♻🍁♻

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*12 दिसंबर:-*_ स्वास्थ्य उनका अच्छा होता है जो हंमेशा स्वयम के असली स्वरुप में स्थित रहते है के में शरीर नही आत्मा हु।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰

🔰💥🙏💥🔰💥🔰💥🔰

अनमोल वचन:
 
जुबान पर मिठास और मन में कड़वाहट होगी तो भगवान प्रार्थना को स्वीकार नहीं करेगा,उसे तो सरल और साफ दिल ही चाहिए, जिसमें कोई पाप न हो,मन में कपट न रखो,वो मालिक सब जानता है,उसे सबके मन की खबर है,ये बात मत भूलना कि उसे छल कपटों का पता नही चलता है,इसलिए भगवान को पाना है तो मन को हमेशा साफ रखो ।

🙏ओम् शांति🙏

💐आपका दिन शुभ हो।💐

🔰💥🔰💥🔰💥🔰💥🔰
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
*गलत व्यक्तियों का चयन* 
*हमारे जीवन को प्रभावित*
*करे या न करे लेकिन,,,* 
*एक सही व्यक्ति कीउपेक्षा* 
*हमें जीवन भर पछताने पर*
*मजबूर कर सकती है ...!!*
*गलती करने के लिए कोई भी*
*समय सही नहीं और...*
*गलती सुधारने के लियें..*
*कोई भी समय बुरा नहीं!*
*कड़वी बातें और*
*पिन अक्सर चुभती है क्योंकि*
*उस में point होता है*
*हालात वो ना रखें*
*जो हौसलों को बदल दें*
*बल्कि हौसला व रखो*
*जो हालातों को बदल दें*
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
💕💕💕💕💕💕💕💕
*कठिन समय दुनिया का* 
*सबसे बड़ा जादूगर है*
*जो एक पल में...*
*आपके अपनों के*
*चेहरे से नकाब हटा देता ।*

    *_👑🌹ओम शांति🌹👑_*
💕💕💕💕💕💕💕💕💕
🌸💐🌸💐🌸💐🌸💐🌸
आप अपनी ज़िन्दगी में बस सुकून की ज़िन्दगी माँगिये, क्योंकि ज़रूरते तो इंसान की कभी खत्म ही नही होती..

कोई हमारा बुरा करना चाहता है, तो ये उसके "कर्मों" में लिखा जाएगा ।

हम क्यो किसी का बुरा सोच कर अपना "कर्म" और "समय" दोनों खराब करें ।
थोड़ा सखून भी ढूंढिए जनाब ये जरूरते तो कमी खत्म ही नहीं होंगी..!
       ओम शांति
🌺🍀🌺🍀🌷🍀🌺🌼🌼
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l 🇲🇰

♥ मीठे बच्चे जो सर्व कर्म इंद्रियों को चलाता है, बनकर सारथी l हर कर्म में सदा योगयुक्त और युक्तियुक्त रहती है, उसकी स्थिति l वास्तव में, वही है सच्चा महारथी l💪🏻

🇲🇰 बापदादा भी बन जाते हैं, सदा उसके साथी l नजर आती है उसमें, सर्वशक्तिमान बाप की सर्वशक्ति l दासी बन जाती है उसकी प्रकृति l 🌸

🦚नेचुरल रहती है उसे, स्व स्वरूप की स्मृति l जीवन उसकी, रूहानी गुलाब बन महकती l पुरानी देह और पुराने संस्कारों की, हो जाती है विस्मृति l 😒

👨‍👩‍👧‍👦साक्षी होकर पार करता है वह, हर परस्थिति l ऐसी आत्मा को ही होती है, बापदादा के दिल तख्त और विश्व राज्य तख्त की प्राप्ति l👸 

🌎सारे संसार में होती है, उसकी ही कीर्ति l ऋणी है उसकी, यह धरती, मां भारती l भक्ति में होती है फिर, उसकी ही पूजा आरती l🐚 

🌹इसके लिए अभी निरंतर चाहिए आत्मा को, परमात्मा पिता की स्मृति की जागृति l भूल जाए, यह देह की आकृति l याद रहे सदा, सूक्ष्म बिंदु स्वरूप ज्योति l🔥

🙏 *ॐ शांति* 🙏

विश्व ड्रामा का निर्देशक ईश्वर है, परंतु हम स्वयं अपनी इच्छा अनुसार अपनी कहानी चुनते हैं। *ईश्वर* हमारी जीवन कहानी नहीं लिखता। अतः आज जो भी, जैसा भी हमारे साथ हो रहा है, उसके जिम्मेवार हम स्वयं हैं। 

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐

*❤‍🩹दुआ❤‍🩹*

~~~~~~~~~

मेरी फैक्ट्री के पास एक *Breakfast point* है. हम वहां अक्सर जाते है वहां बहुत भीड़ होती है।


*वहां मैंने कई बार नोटिस किया कि एक आदमी आता है जी भर के खाता है और खाने के बाद भीड़ का फायदा उठाते हुए चुपचाप बिना पैसा दिए हुए निकल जाता है।*  


एक दिन जब वो आदमी खा रहा था मैंने रेस्तरां के मालिक को चुपचाप मोबाइल किया कि *ये भाई, जो खा रहा है, खा पी के चुपचाप भीड़ का फायदा उठाते हुए बिना बिल का पेमेंट किये निकल जायेगा।*


पर Breakfast point का मालिक मेरी बात पर मुस्कराया और बोला *कि उस भाई को खाने दीजिये और बिना एक शब्द कहे जाने दीजिए ....फिर मैं आपसे बात करता हूँ*


हमेशा की तरह, खाने पीने के बाद उस भाई ने आसपास देखा और चुपचाप बिना पैसे दिए भीड़ के बीच मे फिर रफू चक्कर हो गया 


जब वो चला गया तो मैंने मालिक से पूछा कि *जानने के बाद भी की वो पेमेंट किये वगैर जाएगा, आपने उसे बिना पेमेंट किये क्यों जाने दिया??* 


*ढाबे मालिक के जवाब ने मेरे होश उड़ा दिए।* 


Breakfast Point का मालिक बोला आप अकेले नही हैं मुझे बहुत से भाइयों ने ये बात बताई की ये आदमी ऐसा करता है 


उसने कहा कि ये आदमी मेरे से दूर शॉप के front में बैठता है और जब वो देखता है कि भीड़ है तो वो चुपचाप निकल जाता है 


*मैंने हमेशा उसको नज़रअंदाज़ किया और बिना पैसे दिए जाने के लिए कभी नही पकड़ा, कभी नही रोका, और कभी उसकी बेइज़्ज़ती भी नही कीI*


कयुंकि मैं मानता हूं कि *वो ईश्वर का एक ऐसा बन्दा है जो मेरी शॉप में भीड़ होने के लिए दुआ करता है* और मेरे रेस्तरां में जो भीड़ है वो इस ईश्वर के बन्दे की दुआ की बजह से है 


वो मेरी शॉप के सामने बैठेगा, दुआ करेगा कि भीड़ आये और जब भी वो आता है मेरे रेस्तरां में बहुत भीड़ होती भी है। 


मैं उसकी दुआ की रेस्तरां में भीड़ हो और ईश्वर की स्वीकारोक्ति के बीच मे रोड़ा डालकर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार कर अपनी किस्मत खराब नही करना चाहता। 


*मैं उसे कभी नही रोकूंगा, दुआ में बहुत असर है*


🤝🏻🤝🏻🤝🏻🤝🏻🤝🏻🤝🏻🤝🏻🤝🏻🤝🏻🤝🏻🤝🏻🤝🏻

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads