*जनरल विपिन रावत को नवापारा नगर की ब्रहमाकुमारी परिवार ने दी श्रद्धाजलि*
*जनरल विपिन रावत को नवापारा नगर की ब्रहमाकुमारी परिवार ने दी श्रद्धाजलि*
गोबरा नवापारा नगर
वीर देश भारत के महान वीर भारतीय सेना के सी डी एस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी तथा अन्य सैनिक अधिकारियों के प्रति ब्रहमा कुमारिस परिवार द्वारा उनके जीवन आदर्शों को याद कर भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित की गई। सभी ने शांति के सागर परमात्मा शिव की याद में रह उन आत्माओं के प्रति शांति व शक्ति का महा दान दिया, जिससे वह आत्मा जहां भी जिस रुप में रहे परमात्मा शान्ति की अनुभूति कर हल्की व खुश रहे। इंदौर से पधारे नारायण भाई ने रावत जी के माउंट आबू के यात्रा के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि उनका जीवन देश सेवा से ओतप्रोत था। देश की शांति के लिए उनके सराहनीय साहसिक कार्य को देश सदा याद करता रहेगा। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी पुष्पा बहन, ब्रहमा कुमारी प्रिया ,राम कुमार साहू, घनश्याम साहू ,तोरन देवांगन, ललिता बहन ,गौरी देवांगन, राधा बहन इत्यादि उपस्थित थे।