आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिन्तन)
बुधवार, 22 दिसंबर 2021
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..22-12-2021*..🎋
✍🏻दुनिया वालों से बात करने के लिए फोन की जरूरत होती है और ईश्वर से बात करने के लिए मौन की जरूरत होती है । फोन से बात करने के लिए बिल देना पड़ता है और ईश्वर से बात करने के लिए दिल देना पड़ता है ।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
हमेशा प्रेम की भाषा बोलिए,इसे बहरे भी सुन सकते हैं और गुंगे भी समझ सकते
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*22 दिसंबर:-*_ आप किसी समस्या के बारे में कितनी भी चिंता करे परंतु क्या आपका चिंतित मन उस समस्या का समाधान कर सकता है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
*सत्य को कहने के लिए किसी,*
*शपथ की जरूरत नहीं होती।*
*नदियों को बहने के लिए किसी,*
*पथ की जरूरत नहीं होती।*
*जो बढ़ते हैं जमाने में,*
*अपने मजबूत इरादों के बल,*
*उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए,*
*किसी रथ की जरूरत नहीं होती।*
*🌹ॐ शांति🌹*
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️
*इंसान अपना घमण्ड अपने अच्छे वक्त में दिखाता है,*
*लेकिन उसका अंजाम उसके बुरे वक्त में दिखता है.._*
ॐ शांति
☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*बेहतरीन विचार*
*बुढापे मे आपको रोटी*
*आपकी औलाद*
*नहीं*
*आप के दिये संस्कार*
*खिलाएँगे*
🌹ॐ शांति🌹
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l 🇲🇰
♥ मीठे बच्चे इस सृष्टि के अंतिम वंडरफुल समय पर, दो युग साथ साथ चल रहे हैं धरती पर l 🗺️
🕯️मैं परमात्मा पिता इस कलयुग नर्क के अंत, और सतयुग के पूर्व, पुरुषोत्तम संगम युग के समय में आकर l कलयुग के पतित मनुष्य आत्माओं को अपना बनाता हूं, ब्रह्मा मुख द्वारा, सत्य गीता ज्ञान देकर l 📕
👨🏻🦳वही दिव्य अलौकिक ब्राह्मण बनकर, मुझ भगवान के डायरेक्ट बच्चे बनते हैं, मेरी श्रीमत पर चलकर l वही ब्रह्माकुमारी, ब्रह्माकुमार, सतयुग के स्थापना का कार्य कर रहे हैं, मेरे डायरेक्शन पर l 👉🏻
🥜मैं सृष्टि का बीज रूप परमात्मा, ज्ञान, गुण, तथा सर्व शक्तियों का हूं सागर l मैं अपने बच्चों में यह गुण ज्ञान शक्तियां भरकर, इस समय प्रैक्टिकल पार्ट बजा रहा हूं धरती पर l🌎
🔥आओ प्रिय मानव आत्माओं,इस घोर कलयुग पतित, दुखी, नर्क से निकलकर l मुझ अपने पिता, परमात्मा को पहचानकर l 🦚
🍁फिर से पावन बनो, मेरी श्रीमत पर l फिर से पवित्रता सुख शांति सर्व धन-संपत्ति से संपन्न, राज्य करोगे सारी सृष्टि पर l 🪐
🦜अभी इस पतित कलयुग का, महाभारी महाविनाश है, महा भयंकर l हे आत्मन, मौत से पहले, मुझ परमात्मा से, भविष्य 21 जन्म, देवी देवता जीवन की, बेहद प्राप्ति कर l 💥
🌱अभी ही मुझ परमात्मा पिता का परिचय प्राप्त कर, ब्रह्मा कुमारीज विद्यालय में जाकर l⛩️
🌇फिर नहीं कहना, भगवान आप आए थे धरती पर l लेकिन हम नहीं पहचान पाए, देह अभिमान में रहकर l🌉
🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈
अनमोल वचन:
नफरतों में क्या रखा हैं ..,
प्यार से जीना सीखो. क्योंकि
ये दुनिया न तो हमारा घर हैं ...और ...न ही हमारा ठिकाना .., गाते भी हैं यह दुनिया चिड़िया रैन बसेरा यह न घर तेरा न घर मेरा । यह दुनिया एक सरायखाना, आज नहीं तो कल पड़ेगा हमें सचखंड जाना ।
🙏ओम् शांति 🙏
💐आपका दिन शुभ हो🙏
🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈
Previous article
Next article
