आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..26-12-2021*..🎋


✍🏻जिंदगी एक प्रतिध्वनि है,सब कुछ वापस आ जाता है अच्छा, बुरा, झूठ, सच, अतः दुनिया को आप सबसे अच्छा देने का प्रयास करे और निश्चिय ही सबसे अच्छा आपके पास वापस आएगा।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻जिस प्रकार सही मौके पर खड़े होकर बोलना एक साहस है, उसी प्रकार खामोशी से बैठकर दूसरों को सुनना भी एक साहस है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻


💧 *_आज का मीठा मोती_*💧

_*26 दिसंबर:-*_ महान बनने का सहज साधन है ईश्वर से प्रित जोड़ उसे हर कर्म में सहयोगी बना लेना है।

        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏

       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹

💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰

*🙏🏻🙏🏻🌹🌹🌹🌹🙏🏻🙏🏻*
*धैर्य होना* 

*अत्यंत आवश्यक है*...

*माली यदि किसी पेड़ को*

  *सौ घड़े पानी से भी सीचें*

    *तब भी फल तो* 

*मौसम आने पर ही* *लगेगा*......
             ओम शांति
   *🙏🏻🙏🏻🌹🌹🌹🌹🙏🏻🙏🏻*
🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️
*जीवन में जितनी रोशनी और सरल मार्गों की आवश्यकता है, उतनी ही आवश्यकता मुश्किलों और कठिनाईयों की भी है.*
    ओम शांति
🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
🙏जीवन में त्याग के बिना कुछ भी पाना,

संभव नहीं ,

जीने के लिए भी,

सांस का ही त्याग करना,

होता है🙏
      ओम शांति
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
♻️💐♻️💐♻️💐♻️💐♻️

अनमोल वचन:

किसी ने क्या खूब कहा है :- जिंदगी को मैंने कुछ इस तरह से आसान कर लिया,कईयों से माफी मांग ली और कईयों को माफ कर दिया ।

🙏ओम् शांति 🙏

🔥आपका दिन शुभ हो🔥

♻️💐♻️💐♻️💐♻️💐♻️
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l🇲🇰 

♥ मीठे बच्चे सर्व समर्थ बाप और सर्व समर्थ स्व स्वरूप की, रहे सदा स्मृति l 🫂

🗺️यही स्मृति, साधारण और व्यर्थ संकल्प, बोल, कर्म को परिवर्तन कर सकती l फिर सदा शक्तिशाली रहती है, अपनी स्थिति l यही स्थिति हमें, समर्थ सम्राट बना देती l 🌞

🔥जो आत्मा मन वचन कर्म से, विश्व सेवा में बिजी रहती, उसके पास व्यर्थ माया आने की, मार्जिन नहीं रहती l छोटी-छोटी अवज्ञाओ से ही, साधारण बन जाती है स्थिति l फिर वह आत्मा ऊंचे स्वमान मे, स्थित नहीं हो सकती l💥 

⛩️ना आत्म स्वरूप में, ना परमात्मा पिता की याद में, मन बुद्धि टिकती l फिर व्यर्थ और साधारणता, जीवन में नजर आने लगती l ऐसी आत्माओं की फिर, परिस्थिति अनुसार, स्थिति बदलती रहती l🍁 

🌝जो आत्मा बापदादा के, आज्ञाओं पर चलती l बापदादा विल करते हैं उसे, अपनी सर्वशक्ति l वही आत्मा, भगवान बाप की मदद और दुआओं के पात्र बन जाती l उसे ही सदा प्रत्यक्ष फल की, होती है प्राप्ति l 🌇

🌋अभी भी भगवान बाप के आज्ञाओ पर चलकर, बना सकते हो अपनी श्रेष्ठ स्थिति l फिर आने वाले नाजुक समय में, मुश्किल हो जाएगी हर परिस्थिति l 🚇

🌞फिर जैसी है वैसी ही रहेगी, अपनी स्थिति l उसके आधार से ही होगी फिर, भविष्य की प्राप्ति l📕

🙏 *ॐ शांति* 🙏

आपके पास तन, मन व धन की कितनी भी क्षमताएं क्यों न हों, परन्तु यदि *पवित्रता* नहीं तो यह आपकी दुर्गति का कारण ही बनेगी, क्योंकि पवित्र मन-बुद्धि का धनी ही *विवेकशील* होता है... जो *साधनों* का सदुपयोग जानता है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads