आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..25-12-2021*..🎋


✍🏻संसार में केवल मनुष्य ही ऐसा एक मात्र प्राणी है, जिसे ईश्वर ने हंसने का गुण दिया है, इसे खोईए मत इन्सान तो हर घर में पैदा होते हैं, बस इंसानियत कहीं-कहीं जन्म लेती है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻हर कोई चन्दन नहीं, कि सुगन्धित कर सके, कुछ नीम के पेड़ भी हैं, जो सुगन्धित तो नहीं करते पर काम बहुत आते हैं।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*25 दिसंबर:-*_ हम सभी के अंदर देवताई संस्कार समाया हुआ है इसलिए जब भी गलती हो जाती है तो मन में अफ़सोस होता है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
*संसार सागर को पार करने के लिये*

*मज़बूत इरादे से बढ़कर*

  *कोई नाव नहीं*  

  *और* 

*अच्छे कर्म से बढ़कर कोई पतवार नहीं....*

*परमात्मा ☝🏼से बढ़कर कोई माझी नही....*

*सीताराम*
       ओम शांति
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
💫💫💫💫💫💫💫💫💫
दूर होकर भी तू पास नज़र 

आता है 

वेशुमार भीड़ में भी तू खा़स नज़र आता है 

कुछ तो है तुझमें जो ओरों में नहीं 

यूं ही नहीं मुझे हर समय तेरा एहसास नज़र आता है.
     ओम शांति
💫💫💫💫💫💫💫💫💫
☔☔☔☔☔☔☔☔☔

अनमोल वचनः

आज के हालातों ने फिर से यह सिखा दिया कि जीवन की बेहतरी भोग विलास में नहीं अपितु कुदरत के साथ तालमेल बना कर चलने में है,वरना कुदरत ऐसा लॉक डाउन कर देगी,जिसको खोलने की चाबी किसी के पास न होगी.....!! इसलिए हमेशा प्रभु के सिमरन में रहो और कुदरत के नियमों में रहो..!!

🙏ओम् शांति🙏

💐आपका दिन शुभ हो 💐

☔☔☔☔☔☔☔☔☔
💘💘💘💘💘💘💘💘💘
*''बदलना' तय है !  हर चीज़ का.. इस संसार में...!*

*बस कर्म अच्छे करें..*

*किसी का जीवन बदलेगा*

*किसी का 'दिल' बदलेगा, तो.. किसी के 'दिन' बदलेंगे ..!*
      ओम शांति
💘💘💘💘💘💘💘💘💘

🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l🇲🇰 

♥ मीठे बच्चे ईश्वर पिता ने धरती पर आकर बनाया है, ईश्वरीय परिवार l इसमें बेहद के मात-पिता और हम भाई बहनों का है, छोटा सा संसार l🤣 

🏟️आपस में है हमारा, रूहानी प्यार l बेहद के पिता परमात्मा है हमारे निराकार l ब्रह्मा मां पालना करती है हमारी, धारण करके सुक्ष्म चोला आकार l 🦚

🍁दोनों बेहद के माता पिता करते हैं हमारा, ज्ञान गुण और सर्व शक्तियों से श्रृंगार l इस परिवार का हर सदस्य है, ब्रम्हाकुमारी और ब्रह्मा कुमार l संपूर्ण पवित्रता ही है, हम सभी के जीवन का आधार l 🏫

🫂इस परिवार में, ईश्वर पिता की याद का है, जबरदस्त चमत्कार l यहां के नियम मर्यादाओं पर चलने वाले, कांटे समान पतित आत्माएं भी, बन जाते हैं पावन फूल खुशबूदार l 🗺️

🌞आज की पतित दुनिया में है, चारों ओर झूठ और अज्ञान का अंधकार l सत्य गीता ज्ञान और पवित्रता के प्रकाश से, प्रकाशित है हमारा दिव्य संसार l🍁 

🌝श्री कृष्ण को नहीं दे सकते, गीता ज्ञान दाता का अधिकार l श्री कृष्ण बनने वाले ब्रह्मा के तन में आकर, स्वयं निराकार शिव भगवान सुनाते हैं गीता का सार l🏟️ 

🛰️इस समय दोनों मात-पिता देते हैं हमें सर्व संबंधों का प्यार l हम दिलवाले आशिकों का, भगवान माशूक है, बड़ा दिलदार l🔥 

🇲🇰वह ऑलमाइटी अथॉरिटी है, हम सभी के दिलों की, रूहानी सरकार l मन बुद्धि से करते हैं हम सदा, उनका ही दीदार l इस परिवार में, नहीं किसी में देह अहंकार l 😡

🌞सर्व प्रकार की सेवा करते हैं हम, बनकर एक दूसरे के मददगार l इसलिए हर पल हर घड़ी है, इस रूहानी परिवार में, खुशियों की बहार l⛩️ 

🦚हर मनुष्य आत्मा को, एक बार तो देखने आना  चाहिए, यह रूहानी परिवार और दिव्य संसार l इसका पता दे रहे हैं सभी को, हर ब्रह्माकुमारी और ब्रह्माकुमार l🌞

🙏 *ॐ शांति* 🙏

जीवन में *बुराई* अवश्य हो सकती है, मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता। जीवन एक *अवसर* है... श्रेष्ठ बनने का, श्रेष्ठ करने का, श्रेष्ठ पाने का। जीवन वो फूल है जिसमें कांटे तो बहुत हैं मगर *सौंदर्य* की भी कोई कमी नहीं...

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads