*नवचेतना युवा मंच राजिम द्वारा सीडीएस प्रमुख एवं शहीद जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*नवचेतना युवा मंच राजिम द्वारा सीडीएस प्रमुख एवं शहीद जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*

 *नवचेतना युवा मंच राजिम द्वारा सीडीएस प्रमुख एवं शहीद जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*



राजिम

छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम में सामाजिक एवं धार्मिक मंच द्वारा सीडीएस प्रमुख बिपिन रावत एवं अन्य शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई ।



जिसमें नवचेतना युवा मंच  द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क सैन्य भर्ती प्रशिक्षण के समस्त प्रशिक्षार्थी ,सेवानिवृत सैन्य प्रशिक्षक गण ,प्रबंधक एवं संस्थापक सागर शर्मा उपस्थित थे।




सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित व श्रद्धा सुमन अर्पित कर सीडीएस प्रमुख बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा शहीद जवानों के हादसे का वक्तव्य  सूबेदार मेजर गोवर्धन शर्मा द्वारा  दिया गया और शोक सभा आयोजित की गई।शोक सभा में 140 प्रशिक्षार्थी तथा प्रशिक्षक सूबेदार मेजर गोवर्धन शर्मा , हवलदार लाभा राम ध्रुव, हवलदार जगदेव साहू ,हवलदार मनीराम ढीमर,कार्यक्रम प्रबंधक जीतू यादव ,पत्रकार व  प्रवीण देवांगन , डीकेश शर्मा, सुरेश यादव सहित अन्य नवचेतना युवा मंच के  अन्य सदस्य शामिल हुए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads