ब्रह्माकुमारीज के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के द्वारा सेंधवा में राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन
ब्रह्माकुमारीज के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के द्वारा सेंधवा में राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन
सेंधवा
सेंधवा केंद्र की संचालिका छाया दीदी ने खेती करते समय किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने का आव्हान किया और परमात्मा की याद में ही खेती कार्य करने की प्रेरणा दी ।तथा ग्राम विस्तार अधिकारी सुभाष कुमावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। निवाली केंद्र की संचालिका साधना बहन ने जीवन मे सुख शांति आनन्द का अनुभव करने के लिए उपस्थित किसान भाई बहनों को राजयोग का अभ्यास कराया।
इससे पूर्व आमंत्रित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन बडवानी से पधारे प्रवीणभाई ने किया। वझर के सरपंच शोभाराम एवं पूर्व सरपंच प्रदीप जाधव भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर निवाली एवं आस पास के क्षेत्रो से पधारें किसान भाई बहने उपस्थित थे।सभी किसान भाई बहनो को ब्रह्मा कुमारी संस्था की तरफ से ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद वितरण किया गया।