04 साल पूर्व गुम हुए गुमशुदा को ढूंढने में गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

04 साल पूर्व गुम हुए गुमशुदा को ढूंढने में गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

04 साल पूर्व गुम हुए गुमशुदा को ढूंढने  में गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता*


फिंगेश्वर/गरियाबंद

*💥विवेचना अधिकारी प्रधान आरक्षक मो. रब्बान खान के सूझबूझ से उत्तरप्रदेश से खुद चलकर आयी गुमशुदा*



*💥04 साल से गुम हुए गुमशुदा को ढूंढने  में गरियाबंद पुलिस को मिली सफलता*


*💥चार साल पूर्व फिंगेश्वर थाना में की थी परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट*


*💥थाना प्रभारी फिंगेश्वर व सायबर सेल गरियाबंद का रहा सहयोग*


विवरण:-


             मामला थाना फिंगेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बासीन का है जहां के प्रार्थी ने वर्ष 2018 में अपनी पुत्री उम्र 18 वर्ष के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। 


              जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निकाल करने विशेष तौर पर समस्त थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है।


          इसी क्रम में थाना फिंगेश्वर को एक सफलता मिली जिसमे विगत चार साल से लंबित गुमशुदा के पता तलाश हेतु वर्तमान थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेते हुए गुमशुदा के शीघ्र पता तलाश करने  विवेचना अधिकारी प्रधान आरक्षक मो. रब्बान खान को निर्देश दिए जिसके बाद विवेचना अधिकारी खान द्वारा सायबर सेल गरियाबंद से संपर्क कर बारीकी से कॉल डिटेल का विश्लेषण कर गुमशुदा को दूरभाष से संपर्क कर उत्तरप्रदेश से गरियाबंद आने समझाईश देकर सहमत कर थाना बुलाया गया गुमशुदा के आज थाना आने पर दस्तयाब किया गया।


                विवेचना अधिकारी प्रधान आरक्षक मो. रब्बान खान के इस पहल से गुमशुदा के परिजन काफी खुश नजर आए तो दूसरी ओर नगरवासियों द्वारा थाना प्रभारी एवं फिंगेश्वर पुलिस की जमकर सराहना कर रहें हैं।

        उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, प्रधान आरक्षक मो. रब्बान खान, सायबर सेल प्रभारी प्र.आर. सतीश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads