विकासखंड के महाविद्यालय व स्वास्थ्य केन्द्र को रेडक्रॉस हाईजिन किट वितरित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विकासखंड के महाविद्यालय व स्वास्थ्य केन्द्र को रेडक्रॉस हाईजिन किट वितरित

विकासखंड के महाविद्यालय व स्वास्थ्य केन्द्र को रेडक्रॉस हाईजिन किट वितरित



गरियाबंद

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शासन रायपुर से प्राप्त हाईजिन किट(स्वच्छता सामग्री) को श्री निलेश  क्षीरसागर कलेक्टर व अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला गरियाबंद के मार्गदर्शन में डॉ. एन.आर. नवरत्न, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला गरियाबंद, तथा श्री रोमनलाल साहू जिला संगठक द्वारा रेडक्रॉस के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने हेतु महाविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस प्रभारी एवं यूथ रेडक्रॉस वालेन्टियरों के माध्यम से आपदा,बाढ़ पीड़ित, दिव्यांग, निराश्रित एवं अन्य अति निर्धन व्यक्ति को वितरण में प्राथमिकता प्रदान किये जाने हेतु तथा एक परिवार में एक ही हाईजिन किट बाक्स वितरण हेतु शासकीय महाविद्यालय गरियाबंद, छुरा, फिंगेश्वर, राजिम, मैनपुर, गोहरादर, देवभोग प्रदाय किया गया तथा विकासखंड स्थित नगर पंचायत/ग्राम पंचायत के सफाई कर्मियों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सफाई कर्मचारियों हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखंडों को हाईजिन किट प्रदाय किया गया।खण्ड स्तर पर हाईजिन किट (स्वच्छता सामग्री) का वितरण ।





राज्य प्रबंधनसमिति सदस्य, जिला संगठक, प्राचार्य, नगर, ग्राम के रेडक्रॉस सोसायटी के संरक्षक सदस्य,उप संरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्य, एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में किये जा सकेगे।कोरोना संक्रमण के नये स्वरूप के बढ़ते स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता किट स्वच्छता का पालन करने हेतु वितरण किया गया। लोगों से अपील भी की गई है कि मास्क लगावें, स्वच्छता का पालन करें, सामाजिक दूरी बनाये रखने का ध्यान रखें। साथ कोविड सुरक्षा वैक्सीनेशन में छुटे लोग वैक्सीनेशन लगावें, एवं शासन द्वारा कोविड सुरक्षा संबंधी

दिये जा रहे दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads