छुरा नगर में मनाई गई स्व.पत्रकार उमेश राजपूत की 11 वी पुण्यतिथि - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छुरा नगर में मनाई गई स्व.पत्रकार उमेश राजपूत की 11 वी पुण्यतिथि

 छुरा नगर में मनाई गई स्व.पत्रकार उमेश राजपूत की 11 वी पुण्यतिथि



तेजस्वी यादव/छुरा:- 

 विश्राम गृह छुरा के प्रांगण में स्व. उमेश राजपूत की 11 वी पुण्यतिथि मनाई गई। पत्रकारों ने स्व.राजपूत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पत्रकार स्व राजपूत गरियाबंद जिले के छुरा हीराबतर के निवासी थे, जिनको अपने ही गृह निवास छुरा में शाम के समय 23 जनवरी 2011 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी थी जिसकी जांच अभी तक चल ही रही है और आरोपी आज भी कानून की गिरफ्त से बाहर है।पत्रकार स्वर्गीय उमेश राजपूत के छोटे भाई परमेस्वर राजपूत न्याय पाने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर सीबीआई से जांच की मांग की थी और सीबीआई ने जांच भी किया किन्तु आज तक पत्रकार स्व. उमेश राजपूत को न्याय नही मिल सका है।जिनकी पुण्यतिथि प्रति वर्ष तरह 23 जनवरी को मनाई जाती है इस मौके पर आज

 विश्राम गृह छुरा के प्रागंण मे स्व. उमेश राजपुत (पत्रकार) कि 11 वीं पुण्यतिथि पुष्प हार गुलाल लगाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दाजंलि मनाई गई जिसमें देवभोग से देवेन्द्र सिंह ठाकुर , गरियाबंद से लक्ष्मण साहु, छुरा नगर के परमेश्वर राजपुत, यशवंत यादव, प्रकाश कुमार यादव,कुलेश्वर सिन्हा,उज्जवल जैन, तेजस्वी यदु, मेषनंदन पांडेय, ईमरान मेमन आदि उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads