*चौकी करेली बड़ी क्षेत्र में मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी पकड़ाये*
*चौकी करेली बड़ी क्षेत्र में मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी पकड़ाये*
🔸 *चोरी गए रेडमी नोट-8 मोबाईल आरोपी से बरामद, घटना में प्रयुक्त होंडा साईन बाईक की गई जप्त*
🔸 *सायबर सेल एवं चौकी करेली बड़ी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*
जितेंद्र महमल्ला /धमतरी
खिसोरा निवासी प्रार्थी टोमन लाल साहू दिनांक 31-12-2021 को बरन नाला कोपरा एनीकट में तरफ शाम को अकेले गया हुआ था, जहां पर अपनी गाड़ी के उपर में मोबाईल रखकर कसरत कर रहा था। उसी समय दो अज्ञात मोटरसाइकिल होंडा साईन में आकर प्रार्थी की रेडमी नोट-8 मोबाईल कीमती ₹8000/- को चोरी कर ले गए। प्रार्थी द्वारा दिनांक 21-01-2022 को चौकी करेली बड़ी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। उक्त रिपोर्ट पर चौकी करेली बड़ी थाना मगरलोड में दो अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 18/22 धारा 379,34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने चौकी प्रभारी करेली बड़ी उप निरीक्षक संतोष साहू एवं सायबर की संयुक्त टीम गठित करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर चोरी गए माल मशरुका व अज्ञात आरोपी की त्वरित पतासाजी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री अभिषेक केशरी के पर्यवेक्षण में चौकी करेली बड़ी पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य संकलित करते हुए बारीकी से विश्लेषण किया गया। साथ ही अज्ञात आरोपियों व चोरी गए मशरुका की पतासाजी करते हुए मुखबिर भी लगाया गया।
मामले की विवेचना क्रम में संकलित तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिरों से प्राप्त सूचना की तस्दीक करते हुए संदेही युगल किशोर देवदास पिता गीता राम देवदास उम्र 21 वर्ष ग्राम धौराभाठा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि अपने साथी विधी से संघर्षरत बालक के साथ घटना कारित किया। मेमोरेंडम कथन एवं अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर उसके कब्जे से रेडमी नोट-8 कंपनी का एंड्राइड मोबाईल विधिवत बरामद कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त होंडा साईन मोटर सायकल भी जप्त किया गया । आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है एवं विधी से संघर्ष बालक को बाल न्यायालय में पेश किया गया ।
*गिरफ्तार आरोपी का नाम* -
युगल किशोर देवदास पिता गीता राम देवदास उम्र 21 वर्ष ग्राम धौराभाठा जिला धमतरी
संपूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल एवं चौकी करेली बड़ी पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।