12 जनवरी को केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर सौंपेगी ज्ञापन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

12 जनवरी को केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर सौंपेगी ज्ञापन

12 जनवरी को केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर सौंपेगी ज्ञापन 



आरंग-

छत्तीसगढ कर्मचारी-अथिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर फेडरेशन के तहसील संयोजक माणिक लाल मिश्रा के नेतृत्व में आरंग विकास खंड के फेडरेशन से संबद्ध समस्त संगठनो के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के द्वारा कोविड- 19 के नियमों का पालन करते हुए दिनांक 12 जनवरी 2022 को केंद्र के समान 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता,सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता एवं अन्य 14 सूत्रीय लंबित मांगो को लेकर माननीय मुख्य मंत्री छत्तीसगढ शासन के नाम अनुविभागीय अधिकारी आरंग को ज्ञापन सौंपा जाएगा।फेडरेशन के सह संयोजक टेपेन्द्र बैस, महामंत्री संतलाल साहू,सचिव अनिता सोनी,सहसचिव अरविंद वैष्णव, केशव कुमार डहरिया,पिताम्बर दास मानिकपुरी,धनेश बघेल, उपेन्द्र देशलहरे,भूखन लाल चंद्राकर, गोपत राम टंडन, रामकुमार सिन्हा,भारत लाल दीवान, विजय चंद्राकर आदि ने फेडरेशन से संबद्ध समस्त संगठनो के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की है। 

      ज्ञातव्य है पूर्व में विकास खंड मुख्यालयों में मौलिक अधिकार रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया गया था जिसे कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को ध्यान मे रखते हुए अब केवल पदाधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads