*स्कुल भवन सुविधा एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खोलने विभागीय मंत्री से मिली विधायक* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*स्कुल भवन सुविधा एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खोलने विभागीय मंत्री से मिली विधायक*

 *स्कुल भवन सुविधा एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खोलने विभागीय मंत्री से मिली विधायक*



*भवन विहिन हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खोलने  2022-23 के मूल बजट में शामिल करने की मांग की विधायक ने


 जितेंद्र महमल्ला /धमतरी 


विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्कूली छात्र छात्राओं को सुविधा प्रदान करने एवं कृषकों को  जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर की शाखा खोलने के लिए स्कूल शिक्षा एवं सहकारिता विभाग मंत्री माननीय प्रेमसाय सिंह टेकाम से 2022-23 के मूल बजट में शामिल करने के लिए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू मुलाकात करने पहुंची। विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भवन विहीन हाई एवं हायर सेकेंडरी की कक्षाएं जो कि वर्तमान में मिडिल स्कूल के अतिरिक्त कक्ष या हायर सेकेंडरी की कक्षाएं हाई स्कूल भवन में संचालित हो रही है, जिसमें शासकीय हाई स्कूल भवन पोतियाडीह, शासकीय हाई स्कूल कसावाही, शासकीय हाई स्कूल मोगरागहन, शासकीय हाई स्कूल देवरी अभी माध्यमिक शाला के अतिरिक्त भवन में संचालित हो रही है, हायर सेकेंडरी स्कूल जिसके अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरेतरा,  शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कुर्रा, शासक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्री, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय मुजगहन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक बागतराई, शासकीय उच्चतर विद्यालय बारना जो अभी वर्तमान में हाई स्कूल भवन पर संचालित हो रही है। इन सभी भवन विहिन स्कूलों में भवन  निर्माण कार्यों को आगामी 2022-23 की मूल बजट में शामिल करने की मांग विधायक ने की। साथ ही किसानों की समस्याओं को ध्यान रखें विधायक ने नगर पंचायत आमदी, ग्राम दोनर एवं डुबान क्षेत्र के मोगरागहन में किसानों के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर की शाखा खोलने की मांग को 2022-23 के मुल बजट में शामिल करने की मांग रखी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads