कोरोना से मुक्ति के लिए ब्रह्माकुमारीज के ग्यारह लाख लोग करेंगे मेडिटेशन
कोरोना से मुक्ति के लिए ब्रह्माकुमारीज के ग्यारह लाख लोग करेंगे मेडिटेशन
गोबरा नवापारा नगर, 11 जनवरी,
वर्तमान कोरोना ,ओमिक्रोन से बढ़ते हालात के कारण पूरी विश्व में अशांति,भय, चिंता, तनाव बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण ईश्वर से प्राथना सत्संग, दुआओं का क्रम अनवरत जारी है। इसी क्रम में विश्व विख्यात शांति दूत से पुरुस्कारीत ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा प्रथम बार विश्वव्यापी स्तर पर तीन दिवसीय विश्व शांति मेडिटेशन का कार्यक्रम दिनांक 16 जनवरी से 18 जनवरी तक रखा गया हैं। इसमें संस्थान के ग्यारह लाख से भी ज्यादा अनुयाई भाग लेंगे । प्रतिदिन योग साधना के लिए आठ घंटे का टाइम टेबल बनाए गया है उसी समय अनुसार पूरे विश्व में संगठित योग साधना का कार्यक्रम चलेगा ।
स्थानीय नवापारा नगर के ओम शांति कालोनी में ब्रहमाकुमारी सभागृह में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसमें प्रात 3:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक आठ घंटा योग साधना का टाइम टेबल बनाया गया है।
यह जानकारी संस्था संचालिका ब्रह्मा कुमारी पुष्पा बहन ने बताया कि इस आपदा से निपटने के लिए आत्मिक इमूयूनिटी को बढ़ाना आवश्यक है, वह ध्यान, योग ,मेडिटेशन से बढ़ती है। ओमीक्रोन शब्द की गहराई में जाए तो इसमें ही इस वायरस का समाधान है। ओमी,ओम अर्थात स्वयम की पहचान की हम बिंदी आत्मा शिव पिता की संतान,, कोरोना अर्थात प्रभामंडल, ओरा। शिव को ज्योति, प्रकाश भी कहते हैं तो प्रकाश का प्रभा मंडल अर्थात जब हम उस परमात्मा शिव की संतान समझते हैं तो परमात्म शक्ति आत्मा में प्रवेश होने लगती है। जिससे हमारे चारों ओर लाइट का, आत्मिक शक्तियों का ताज, क्राउन ,ओरा फैलने लगता है, शरीर के चारों ओर सुंदर लाइट का सुरक्षा चक्र बन जाता है ,
यही परमात्मा द्वारा मिला सुरक्षा चक्र आपको व परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है। संस्था के सदस्य तीन दिन संपूर्ण मुख का मौन, मोबाइल का मौन, संपूर्ण पवित्रता का पालन कर गहन साधना द्वारा विश्व में शक्तियों की तरंगे फैलाकर इस वायरस पर मुक्ति प्राप्त करेंगे।