एक्सिस बैंक में लगी आग मौक़े पर पहुँची पुलीस, बैंक मैनेजर ने कहा कैस और दस्तावेज सुरक्षित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

एक्सिस बैंक में लगी आग मौक़े पर पहुँची पुलीस, बैंक मैनेजर ने कहा कैस और दस्तावेज सुरक्षित

  एक्सिस बैंक में लगी आग मौक़े पर पहुँची पुलीस, बैंक मैनेजर ने कहा कैस और दस्तावेज सुरक्षित




गरियाबंद

 देवभोग के एक्सिस बैंक में आग लग गईं है। घटना बीती रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मकान मालिक को बैंक के अंदर से धुंआ निकलते दिखाई दिया तो उसने इसकी सूचना जिम्मेदारों को दी। सूचना मिलते ही बैंक प्रबंधन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।




बैंक मैनेजर ने दावा किया है कि इस आगजनि से रिकार्ड व कैस सूरक्षित है।


बैंक मैनेजर पीके पाढ़ी ने बताया कि बैंक में आगजनी की घटना हुई है। बीती रात आग लगने से बैंक का इलेक्ट्रॉनिक चेंनल जलकर खाक हो गया है हालाकिं बैंक के रिकार्ड और केस को सुरक्षित बताया है।


बसंत बघेल, थाना प्रभारी देवभोग ने कहा सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौक़े पर पहुँच गई है और जाँच की प्रक्रिया जारी है संभवतः आग लगने का करान शॉर्ट शर्किट बतलाया जा रहा है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads