गरियाबंद पालिका अध्यक्ष सहित भाजपा पार्षदों ने एक तरफा पास किए विकास कार्यों के 26 एजेंडे - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गरियाबंद पालिका अध्यक्ष सहित भाजपा पार्षदों ने एक तरफा पास किए विकास कार्यों के 26 एजेंडे

  विरोधी चेहरा उजागर दूसरे दिन भी सामान्य सभा की बैठक से नदारत है पार्षद और एल्डरमैन



अपनी नाकामी छुपाने बैठक से भाग रहे  पार्षद और एल्डरमेन – गफ्फू मेमन


पालिका अध्यक्ष सहित भाजपा पार्षदों ने एक तरफा पास किए विकास कार्यों के 26 एजेंडे


गरियाबंद

 मिली जानकारी अनुसार व बताया गया कि गरियाबंद नगरपालिका में सोमवार को नगर पालिका की सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार करने वाले पार्षद और एल्डरमेन अगले दिन मंगलवार को भी सामान्य सभा की बैठक में शामिल नहीं हुए। काफी देर इंतजार करने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन सहित उपस्थित सभी भाजपा पार्षदों ने सामान्य सभा में प्रस्तावित सभी 26 एजेंडे पास कर दिए। वही पालिका प्रशासन ने दावा किया कि बैठक आयोजन के पूर्व विधिवत नोटिश बोर्ड में बैठक की सूचना चस्पा की गई थी। फिर भी एक भी विरोधी पार्षद या एल्डरमैन नही पहुंचे।


इधर बैठक में विरोध करने वाले पार्षदों की अनुपस्थिति को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन सीधे  तंज कसा। मेमन ने कहा कि विरोधियों की सोच हमेशा से विकास विरोधी रही है, वे कभी गरियाबंद का विकास चाहते ही नहीं हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और हम विपक्ष में रहते हुए नगर के विकास के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इसके बाद भी जब विकास के मुद्दों पर चर्चा करनी हो तो विरोधी पार्षद किनारा कर लेते हैं। जिसके चलते नगर के विकास कार्य लगातार प्रभावित होते जा रहे हैं। उन्होंने उन्हें  आड़े हाथ लेते हुऐ कहा कि अपने ही सरकार में विकास कार्य लाने में असक्षम  पार्षद और एल्डरमेंन अपनी नाकामी छुपाने इस प्रकार के विरोध की राजनीति कर रहे हैं। 

 

इस दौरान नपा अध्यक्ष ने  स्थानीय नेताओं पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि अपनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले  की ओछी मानसिकता के चलते नगर पालिका के कुछ  पार्षद और एल्डरमैन जो नगर का विकास चाहते हैं, वह भी इनके दबाव के चलते बैठक से नदारद रहे।


ये एजेंडे हुए पास –


सामान्य सभा में हितग्राही मुलक पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता तथा भूमि भवन नामांतरण से  संबंधित सभी आवेदनों को चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। नगर के वार्ड क्रमांक चार और नव में शुक्रवारी बाजार के पास पौनी पसारी योजनांतगर्त निर्मित चबुतरा का आबंटन, बस स्टैण्ड में निर्मित चार नग व्यवसायिक काॅम्पलेक्स के निलामी, शुक्रवारी बाजार अंतगर्त निर्मित चबुतरा का किराया व शुल्क निधार्रण, अस्थायी ठेलों तथा व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों से अस्थाई दखल शुल्क का निर्धारण किया गया।

 

बैठक में अवैध रूप से उपयोग करने वाले नल कनेक्शनों को नगर पालिका के राजस्व डिमाण्ड पंजी में दर्ज़ करने तथा दो वर्ष से अधिक जलकर बकायादार नल कनेक्शन धारियों के नल कनेक्शन को काटने के साथ ही नगर के सभी 15 वार्डो में घरेलू नल कनेक्शन में टुल्लू पंप लगाने वाले हितग्राहियों के पंप को जप्त करने का निर्णय लिया गया।


नगर के वार्ड क्रमांक आठ स्थित मुक्तीधाम में आवश्यक मरम्मत कार्य, वार्ड क्रमांक पांच सिविल लाईन में महिलाओं के लिए जिम सामाग्री क्रय करने, वार्ड क्रमांक 15 में स्थित महरीन डबरी में सौंदयीर्करण, पैरी नगर से कलेक्ट्रेट आफिस एवं तहसील कायार्लय से छिंद तालाब तक विद्युत पोल विस्तार कार्य, सांई उद्यान रिनोवेशन अंतगर्त मरम्मत, बाउंड्रीवाल, गेट निमार्ण कार्य एवम गाजिबो निर्माण, वार्ड क्रमांक एक में मुख्य मार्ग से शासकीय बालक हाईस्कूल तक दोनो ओर फुटपाथ निमार्ण कार्य, वार्ड क्रमांक एक में उपजेल के समीप उद्यान निमार्ण कार्य, वार्ड क्रमांक 15 में शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में स्थापित डा. भीमराव अम्बेडकर के मूर्ति के समीप उद्यान निमार्ण एवं सौन्दयीर्करण कार्य, शासकीय भूमि खसरा नं. 35/1 पहाड़ी में बुध्द प्रतिमा स्थापना व गाडर्न निमार्ण कराने की स्वीकृति के साथ-साथ नियमानुसार निविदा प्रकाशन की कायर्वाही हेतु अनुमोदन दिया गया।


इसके अलावा मुख्यमंत्री घोषणा अंतगर्त सांई मंदिर परिसर में निर्मित सामुदायिक भवन के सत्यापन, प्लास्टिक उपयोग कम करने हेतु लोगो को प्रोत्साहित करने, धनवंतरी योजना अंतगर्त जेनेरिक सस्ती दवा दुकान खोलने हेतु चिन्हांकित दुकान को 15 वर्ष के लिए वेंडर को 1.00 रू. प्रति वर्ग फुट के दर पर शासन के निधार्रित मापदण्ड के अनुसार किराया देने, शासन से प्राप्त एम्बुलेन्स वाहन को स्वास्थ्य विभाग गरियाबंद को सौंपने का निर्णय लिया गया। शासकीय स्कुलो, आश्रमों, छात्रावास में कार्यरत महिला रसोईया व सफाई मजदूरों द्वारा प्रस्तुत आवेदन को अनुमोदन किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads