बाल संरक्षण समिति टास्क फोर्स समिति गरियाबंद की संयुक्त त्रिमासिक बैठक
बाल संरक्षण समिति टास्क फोर्स समिति गरियाबंद की संयुक्त त्रिमासिक बैठक
गरियाबंद
छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति संचनालय महिला एवं बाल विकास विभाग बाल संरक्षण योजना रायपुर के पत्र अनुसार जिला बाल संरक्षण समिति टास्क फोर्स समिति गरियाबंद की संयुक्त त्रिमासिक बैठक के अनुक्रम में stree situation वाले बच्चों की पहचान हेतु माननीय कलेक्टर महोदय जिला गरियाबंद के आदेशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एका महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन से विकासखंड फिंगेश्वर में बिना किसी सहारे के सड़कों पर रहने वाले बच्चे अपशिष्ट संग्रह करने वाले बच्चे बाल श्रमिक परिवार के साथ सड़कों पर रहते हुए कार्य करने वाले बच्चे घुमंतू बच्चे अपशिष्ट संग्रह लिप्त बच्चों की पहचान हेतु विकासखंड फिंगेश्वर के चौक चौराहों बस स्टेशन मंदिर सड़को पर भ्रमण करते हुए बच्चों की पहचान करने का कार्य किया गया साथ ही दीवार बस्तियों में जाकर देवार समाज के जिला अध्यक्ष हुसैन रामदेव और गणेसिया बाई उपाध्यक्ष से मुलाकात करते हुए समाज को ऊपर उठाने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने बच्चों से अब अपशिष्ट संग्रह ना कराने अनाथ बच्चों की पहचान कर बाल कल्याण समिति को सूचित करने की समझाइश देते हुए जानकारी दिया गया देवार समाज के जिला अध्यक्ष हुसैन रामदेव के द्वारा शासन को सहयोग करने और दीवार बस्तियों के उत्थान दीवार जाति के बच्चों के भविष्य को सवारने के संबंध में सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है सड़कों पर रहते हुए अपशिष्ट संग्रह भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों की पहचान का कार्य श्री शैलेंद्र कुमार नागदेवे संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग मनीष बंजारे श्रम निरीक्षक श्रम विभाग गरियाबंद श्री धनीराम ब्रेड चाइल्ड लाइन 1098 एवं थाना फिंगेश्वर के सुरेंद्र नेताम आरक्षक के सहयोग से किया गया।