भारतीय मूलनिवासी संघ अभनपुर द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस मनाया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भारतीय मूलनिवासी संघ अभनपुर द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस मनाया

भारतीय मूलनिवासी संघ अभनपुर द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस मनाया



 अभनपुर

भारतीय मूलनिवासी संघ अभनपुर द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस मनाया गया।इस अवसर पर भारतरत्न बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा स्थल, अंबेडकर चौक ,नीला मैदान  अभनपुर में उपस्थित सदस्यों राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम की सुरुआत की गई तथा जिला पंचायत सदस्य श्री खेम राज कोशले, एवं वरिष्ठ सदस्यों द्वारा बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया । संघ के अध्यक्ष श्री पुन्नू राम देशलहरे एवं उपस्थित बच्चों द्वारा संयुक्त रुप से तिरंगा फहराया गया। तिरंगे को सलामी दी गई ।

          संस्था के वरिष्ठ एवं पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री टिकेन्द्र बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के पश्चात देश का संविधान आज के ही दिन लागू किया गया था।बाबा साहेब अंबेडकर ने जो संविधान हमे दिया वह दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है उन्होंने हमें जो अधिकार दिए है उनका उद्देश्य के अनुरूप संमातामुलक समाज की स्थापना करने की जरूरत महशूश हो रही है ,संघ को विस्तृत करने की जरूरत है ताकि हम आम्बेडकर जी के सपने को साकार कर सकें।जाति और धार्मिक उन्माद फैलाकर देश को तोड़ने वालों से मुकाबला कर हमें अपने अधिकारव संविधान की रक्षा करने होंगे । इस अवसर पर भारतीय मूलनिवासी संघ के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads