नगरी में श्री राम हिन्दू संगठन 8 वाँ स्थापन दिवस के अवसर पर श्री राम हिन्दू संगठन नगरी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ व आरती किया गया.... - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नगरी में श्री राम हिन्दू संगठन 8 वाँ स्थापन दिवस के अवसर पर श्री राम हिन्दू संगठन नगरी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ व आरती किया गया....

 नगरी में श्री राम हिन्दू संगठन 8 वाँ स्थापन दिवस के अवसर पर श्री राम हिन्दू संगठन नगरी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ व आरती किया गया....



जयलाल प्रजापति/नगरी

.10 जनवरी 2014 को सनातन संस्कृति कि रक्षा के उद्देश्य से श्री राम हिन्दू संगठन कि स्थापना कि गई जिसकी शाखाएँ आज पुरे छत्तीसगढ़ में फैल रही है और हिन्दुत्व का अलख जगा रही है...श्री राम हिन्दू संगठन 8 वाँ स्थापन दिवस पर श्री राम हिन्दू संगठन नगरी ब्लॉक द्वारा सभी क्षेत्रवासीयो को श्री राम हिन्दू संगठन स्थापन दिवस की बधाई देते हुए संध्या कालीन हनुमान चालीसा पाठ - हनुमान आरती किया गया..जिसमे गणमान्य नागरिक एवं संगठन के पदाअधिकारी योगेश साहू , पप्पू साव , डेविड गुप्ता ,वैभव किरण , नितिन नेताम , सौरभ नाग , तरुण साहू , यश नाग , प्रशांत साहू , दीपांशु दुबे ,  चिन्नू संचेती  , जगदीश सिन्हा , राहुल स्वंबेर , गुलाब भारती , मनीष शर्मा , नमन साहू , राजा पवार , यशवंत साहू ,  एस कुमार साहू , संत कोठारी , निखिल साहू  जीवन साहू , फलेंद्र साहू , बिट्टू एवं सभी गणमान्य नागरिक जान उपस्थिति  थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads