*बेमौसम बारिश धान खरीदी का समय बढ़ाने की मांग---भवानी यादव*
*बेमौसम बारिश धान खरीदी का समय बढ़ाने की मांग---भवानी यादव*
राजेन्द्र साहू/मगरलोड
छत्तीसगढ़ मे हो रही लगातार बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा रहा है साथ ही साथ धान खरीदी केन्द्रों में भी बेमौसम बारिश से अव्यवस्था का आलम निर्मित हो गया है जहां फड़ नहीं है वहां पर धान खुले आसमान के नीचे पानी में भीग रहा जिससे शासन को लाखों का नुकसान उठाना पड़ेगा ।सांसद प्रतिनिधि भवानी यादव ने कहा कि बेमौसम बारिश से सब्जी उगाने वाले किसान, ईंट व्यवसायी का भी बुरा हाल है ।लगातार बारिश की वजह से खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी भी बंद करना पड़ा रहा है जिससे किसानों को अपनी उपज को बेचने के लिए समय कम होने की स्थिति में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा ।कई खरीदी केन्द्रों में पानी भराव की स्थिति में धान खरीदी शुरू करने मे समय लगेगा ।सांसद प्रतिनिधि भवानी यादव ने शासन से मांग किया है कि बेमौसम बारिश से सब्जी उगाने वाले किसान, ईंट व्यवसायी को जो नुकसान हुआ है उसका आंकलन कर उचित मुआवजा दिया जाए एवं धान खरीदी का समय बढ़ाया जाय जिससे किसान अपनी उपज को समय रहते बेच सके।