कोविड से निपटने माइक्रो प्लानिंग कर हर दिन समीक्षा के बाद रिपोर्टिंग करें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कोविड से निपटने माइक्रो प्लानिंग कर हर दिन समीक्षा के बाद रिपोर्टिंग करें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा

 कोविड से निपटने माइक्रो प्लानिंग कर हर दिन समीक्षा के बाद रिपोर्टिंग करें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा



मास्क की अनिवार्यता, साफ-सफाई बनाए रखने पर दिया जोर



गणतंत्र दिवस में नहीं होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड



खरीदी केंद्रों में धान को बचाने सुरक्षात्मक उपाय बनाए रखने के सख्त निर्देश,समय सीमा की बैठक में


जितेंद्र महमल्ला / धमतरी


  कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने विश्वव्यापी महामारी कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर ज़िले में ज़रूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए किसी भी सूरत में सार्वजनिक स्थानों में बिना मास्क के कोई ना रहे यह सुनिश्चित करने कहा है। कलेक्टर ने राजस्व, पुलिस और नगरीय निकायों के अमले को मिल जुलकर इसमें कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.के.तुर्रे से ज़िले में कोरोना से निपटने माइक्रो प्लानिंग कर हर रोज समीक्षा करने कहा है। उन्होंने कोरोना प्रभावित मरीजों के आंकड़े, टेस्टिंग, धनात्मक मरीजों को होम आइसोलेशन में प्रदाय की जाने वाली किट साथ में पॉम्पलेट, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, विकासखंडो में नियंत्रण कक्ष को 24×7 क्रियाशील रखने, कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों में व्यवस्था और टीकाकरण की जानकारी भी ली। साथ ही उपरोक्त विषयों की समीक्षा कर हर रोज रिपोर्टिंग करने कहा, ताकि कोविड से सुरक्षा और निपटने में सुविधा हो। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगर किसी को भी सर्दी, खांसी, बुखार है, तो वे कोविड जांच जरूर कराएं।

              इस मौके पर कलेक्टर ने आगामी 26 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी शासकीय भवनों में गरिमामयपूर्ण तरीके से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार विशेष सावधानी बरतने भी कहा है। इस साल जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में ध्वजारोहण, सलामी और मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश वाचन होगा। कलेक्टर ने सुनिश्चित करने कहा कि किसी भी स्थिति में जिले में किसी भी स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को एकत्रित नहीं किया जाए। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को घर जाकर राजस्व अमला द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह पुलिस के शहीदों को पुलिस अमला घर जाकर शॉल और श्रीफल भेंट करेगा। गौरतलब है कि इस साल भी मुख्य समारोह सुबह नौ बजे से स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित होगा। कलेक्टर ने अधिकारियों को सुबह 8.30 बजे तक मुख्य समारोह स्थल में अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर आने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन सुनिश्चित करने पर बल दिया है।

             कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 11 बजे से आहूत समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री एल्मा ने असमय हो रही बारिश के मद्देनजर सभी धान खरीदी केन्द्र में ज़रूरी व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने सुनिश्चित करने कहा कि वहां खरीदे गए धान को भीगने से हर हाल में बचाया जाए। इसके लिए केंद्रों में पर्याप्त स्टेकिंग, तिरपाल इत्यादि की व्यवस्था आगे भी बनाए रखने कहा। कलेक्टर ने इस मौके पर विभागों में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को जल्द से जल्द इनके गुणवत्तापूर्वक निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया, एडीएम श्री ऋषिकेश तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी, कुरूद और सिमित ज़िला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी और वहां के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी बैठक से जुड़े रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads