दर्दनाक हादसा: बोलेरो-बाइक की भीषण भिड़ंत पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, पांडुका थाना क्षेत्र के नागझर गांव के पास की घटना - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

दर्दनाक हादसा: बोलेरो-बाइक की भीषण भिड़ंत पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, पांडुका थाना क्षेत्र के नागझर गांव के पास की घटना

 दर्दनाक हादसा: बोलेरो-बाइक की भीषण भिड़ंत पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, पांडुका थाना क्षेत्र के नागझर गांव के पास की घटना




गरियाबंद

 जिले के पाण्डुका थाना अन्तर्गत नागझर के समीप देर शाम बोलेरो और मोटरसाइकिल के आमने सामने भिंड़त हुई जिसमें एक ब्यक्ति की मौत हो गई। घटना के विषय मे पांडुका थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि ग्राम लोहरसिंग निवासी भोजराम पटेल अपनी पत्नी ललिता पटेल के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी नागझर नागझर के समीप  रायपुर की ओर से आ रही बुलेरो वाहन के साथ आमने सामने भिड़ंत हो गई, इस घटना से भोजराम की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे हो गई वही भोजराम की पत्नी को गम्भीर चोट लगी ,साथ ही उसकी मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए । फिलहाल पांडुका पुलिस, वाहन को जप्त कर जांच में जुटे है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads