फसल नष्ट होने से आरंग के समीप लखोली क्षेत्र किसान आक्रोशित
फसल नष्ट होने से आरंग के समीप लखोली क्षेत्र किसान आक्रोशित
आरंग
किसान नेता पारसनाथ साहू ने बताया आरंग के समीप मुख्य नहर लखोली में रेलवे के ठेकेदार द्वारा पुल निर्माण के नाम पर नहर को मिट्टी मुरम से बांध दिया है जिससे नहर में लगभग 8 किलोमीटर तक पानी भर गया है जिसके सीपेज एवं कुलावा से निकलने के कारण आसपास के खेतों में 8 गांव के किसान के 300 से 400एकड़ खेत पानी में भर गया है पानी भरने के कारण उनका फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है व सड़ गया है कटाई लायक नहीं है प्रति एकड़ 25 से ₹30 हजार का नुकसान हुआ है तथा उसके आजीविका का साधन खत्म हो गया है इसीलिए 8 गांव के सभी किसानों ने निर्णय लिया है कि रेलवे विभाग की लापरवाही से किसानों का फसल खराब हुआ है इसीलिए प्रति एकड़ ₹50000 मुआवजा दिया जाए क्योंकि किसानों का धान पूरी तरह नष्ट हो गया है तथा जल फैलाव दिनों दिन बढ़ रहा है जिसे रोकने के लिए तत्काल बंधानी को हटाए ताकि पानी निकल सके हमें कोई आपत्ति नहीं है उसका निर्माण कार्य चले किंतु 15 दिनों तक धान कटाई होने तक पानी खाली कर दें उसके बाद पुन: बांधकर अपने निर्माण कार्य चालू रखें किसान क्रांति भूमि लखोली क्षेत्र के किसान निर्णय ले चुके हैं की तत्काल नहर के बंधन को खोला जाए अन्यथा रेल रोको आंदोलन किया जाएगा ज्ञात हो कि सन 2000 में 10 घंटा तक इसी जगह पानी की मांग को लेकर रेल रोका गया था ।
आज वही स्थिति पुनः निर्मित हो रही है लखौली, देवदा सोनपरी कोसमखुटा ,देवदा, गुजरा ,धमनी,मोखला के किसान गजेंद्र सिंह कोसले धनु राम विशाल धरम दास टंडन सेवक राम टीकम श्यामलाल लक्ष्मण टंडन राधेश्याम मोहन बघेल मन्नूलाल पुनित,योगेश नरेश नामदास कोसले अनिल दास सहित अनेकों किसान अपने हक के लिए आंदोलन को तेज करने अपने मांग को पूरा कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।