फरफौद पहुंचे डाॅ रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर बोला तीखा हमला - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

फरफौद पहुंचे डाॅ रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर बोला तीखा हमला

फरफौद पहुंचे डाॅ रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर बोला तीखा हमला



आरंग :-

 भाजपा के प्रदेश व्यापी एकदिवसीय धान केंद्रो मे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे आरंग विधानसभा के ग्राम- पंचायत फरफौद मे भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह धरना देने पहुंचे। ग्राम पंचायत फरफौद में धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की भूपेंश सरकार पर जमकर हमला बोला,उन्होने कहा कि 15 साल छत्तीसगढ़ मे भाजपा की सरकार मे कभी किसानों को धान बेचने मे कोई परेशानी नहीं हुई,यह सरकार बारदाना भी किसानों को उपलब्ध नहीं करा पा रही है, 



किसानों को रोज नये नियम बनाकर परेशान करने वाली इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है, उन्होंने कहा कि देर से शुरु हुये धान खरीदी और असमय बारिश से छत्तीसगढ़ के किसान बहुत परेशान है आज भी बहुत सारे किसानों के खेतो मे धान की कटाई भी पूरी नहीं हो पायी है हमने प्रदेश सरकार से मांग की है कि धान खरीदी की तारिख को 15 फरवरी किया जाये साथ ही बहुत सारे किसान पंजीयन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे है उनका निराकरण समाधान किया जाए,उन्होने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की लबरा भूपेंश सरकार ने दो साल का बकाया बोनस आज तक नहीं दिया जिसको उन्होने अपने घोषणा पत्र मे शामिल किया था, प्रदेश का हर वर्ग चाहे वो किसान हो,युवा हो, महिला हो, व्यवसायी हो उद्यमी हो, अधिकारी हो कर्मचारी हो सभी इस सरकार से त्रस्त है ,उन्होंने नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के अलावा सरकार के पास कोई बजट नहीं होना बताया और इसमे भी यह सरकार फेल है साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता के लिए स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र से आयी राशि को अपने हिस्से की राशि उपलब्ध ना करा पाने के कारण वापस किये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, आज छत्तीसगढ़ की कर्ज मे डुबी सरकार ने हर वर्ग को छला है जनता इसका आने वाले समय मे जवाब देगी,उनके साथ आये पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने कहा कि प्रदेश की भूपेंश सरकार पूर्ण रुप से किसान विरोधी सरकार है उन्होंने छत्तीसगढ़ के भोले भाले किसान भाईयो को ठगा है,इस सरकार के पास दारु के बोतल को लेने के लिए पैसा है मगर किसान के लिए बारदाना खरीदने के लिए पैसा नहीं है अगर ये सरकार पूर्ववत भाजपा सरकार की तरह 1 नवंबर से धान की खरीदी करती तो हमारे किसान भाईयो को आज जो ये दुर्दिन देखने पड़ रहे है नहीं पड़ते सरकार को किसानों से सहानुभूति रखते हुए धान खरीदी की तारिख को 15 फरवरी करना ही चाहिए । सभा को पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, प्रदेशाध्यक्ष अनु. जाति मोर्चा नवीन मारकंडेय जिला सह-प्रभारी प्रह्लाद रजक पूर्व विधायक संजय ढीढी , प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास, जिला महामंत्री श्याम नारंग, नशामुक्ति प्रभारी वेदराम मनहरे , श्रीमति किरण बघेल श्रीमति किरण ढीढी मंडल अध्यक्ष क्रमशः अभिषेक राजा तम्बोली, लखनलाल साहू, नरेंद्र ठाकुर नेतराम चंद्राकर,जनपद सदस्य गोविंद साहू ने संबोधित किया ।जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा अनिल नायक ने आभार किया, मंच का संचालन संजय शर्मा एवं मंडल महामंत्री देवनाथ साहू ने संयुक्त रुप से किया ।इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल वरिष्ठ नेता के के भारद्वाज,राजेंद्र चंद्राकर, ध्रुव कुमार मिर्धा, मंडल अध्यक्ष कृष्णा वर्मा, मंडल महामंत्री भरत राय,नरेंद्र लोधी, शंकर जलक्षत्री,डॉ संदीप जैन, गणेश साहू, चंद्रशेखर साहू,दिलीप जलक्षत्री, सुशील जलक्षत्री, मोर्चा अध्यक्ष क्रमशः संतोष चंद्राकर, पद्मनी साहू, मनोज यादव, रितेश साहू, आकुश भारद्वाज, भूपेंश साहू, खुलेश  साहू खिलावन साहू, राकेश सोनकर, विश्वनाथ नायक ,विक्की साहू, संजय जलक्षत्री, सूरज साहू, पचकौड़ वर्मा, संपत लोधी, नंदकुमार लोधी, गोपाल वर्मा, कृष्णा चंद्राकर ,हीरालाल चंद्राकर, पूनमचंद साहू,सुरेश चंद्राकर,प्रकाश रात्रे , बेदराम खुंटे , रवि चंद्राकर, त्रिलोक चंद्राकर, रुपेश कन्नौजे,महेश यादव, अशोक बंजारे,अशोक लोधी, बाहरा साहू, रमाकांत पटेल,लीला ध्रुव, भीष्म लहरी,बंसती चंद्राकर, आशा साहू, विक्रम परमार,विजय अग्रवाल,  गिरधर साहू,सहदेव साहू भारत साहू, दौलत साहू, दिनेश रात्रे,अभिषेक शर्मा, लेमंत खांडे,तेजराम चंद्राकर, एवन यादव, वेद चंद्राकर, त्रिलोकी लोधी, नेतराम चंद्राकर, कान्हा साहू, चोवाराम साहू , खूबचंद साहू, इंद्रजीत साहू, फग्गू  यादव, रेखराज देवांगन, कृष्णा साहू एवं बड़ी संख्या मे पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किसान सम्मिलित हुए ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads