छत्तीगस़़ढ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई छुरा के पदाधिकारी , विकास खंड शिक्षा अधिकारी के एल मतावले छुरा से मिले व सर्विस बुक संधारण एवं सत्यापन हेतु ज्ञापन सौंपे - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छत्तीगस़़ढ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई छुरा के पदाधिकारी , विकास खंड शिक्षा अधिकारी के एल मतावले छुरा से मिले व सर्विस बुक संधारण एवं सत्यापन हेतु ज्ञापन सौंपे

 छत्तीगस़़ढ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई छुरा के पदाधिकारी  , विकास खंड शिक्षा अधिकारी के एल मतावले छुरा से मिले व  सर्विस बुक संधारण एवं सत्यापन हेतु ज्ञापन सौंपे 



तेजस्वी यादव/छुरा:-

 छत्तीगस़़ढ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई छुरा के पदाधिकारी  विकास खंड शिक्षा अधिकारी के एल मतावले छुरा से मिले व  सर्विस बुक संधारण एवं सत्यापन हेतु ज्ञापन सौंपे और दिसंबर माह के वेतन के संबंध में चर्चा भी कीये।  इस मौके पर छत्तीसगढ़ फेडरेशन ब्लॉक इकाई छुरा के ब्लॉक अध्यक्ष धनंजय कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सेन, सचिव पूनम चंद्राकर ,महिला प्रकोष्ठ से अध्यक्ष श्रीमती मीना यादव  , उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज वर्मा, प्रवक्ता कुमारी ओम प्रभा साहू, प्रवक्ता ललित वर्मा संरक्षक नरेश यादव जी ,भरत राम साहू जी,मीडिया प्रभारी लवन साहू एवं संचालक मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads