पालिका अध्यक्ष के साथ कान्हा क्लब के बच्चों ने निकाली पूरे शहर में मास्क रैली, चौक चौराहों पर बांटे मास्क, कोरोना को लेकर दिया खास संदेश - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पालिका अध्यक्ष के साथ कान्हा क्लब के बच्चों ने निकाली पूरे शहर में मास्क रैली, चौक चौराहों पर बांटे मास्क, कोरोना को लेकर दिया खास संदेश

 पालिका अध्यक्ष के साथ कान्हा क्लब के बच्चों ने निकाली पूरे शहर में मास्क रैली, चौक चौराहों पर बांटे मास्क, कोरोना को लेकर दिया खास संदेश



गरियाबंद

नगरपालिका एवं कान्हा क्लब के तत्वधान में आज पूरे शहर में मास्क वितरण किया गया , अभी कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। कोरोना के पुराने वैरिएंट के संक्रमितों के साथ अब नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमित भी मिलना शुरू हो गए हैं। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बावजूद लोग इससे बेपरवाह बिना मास्क लगाए इधर-उधर घूम रहे हैं।



हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए तिरंगा चौक बस स्टेन  मेंन रोड बाजार में  नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद एवं  कान्हा क्लब के कोच और बच्चों ने सुरक्षा के सहयोग से राहगीरों व बीना मास्क के घुम रहे लोगो को मास्क वितरण करते नजर आए वही कान्हा क्लब के बच्चों ने त्ख्ती लगाकर और नारा लगाकर कोरोंना से बचने के संदेस दिए. 






वैश्विक महामारी कोरोना के नए वैरियेंट ओमिक्रोन सहित पुराने वैरिएंट के केस बढ़ने से एक बार फिर खतरा नजर आने लगा है। प्रशासन ने इससे निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, पर लोग सतर्क नहीं हुए हैं। नजदीक आते खतरे के बावजूद लोग बेवजह घरों से निकलने, मास्क लगाने व दो गज की दूरी के नियम के पालन से बेपरवाह हैं। डर है कहीं यही लापरवाही सेहत पर भारी न पड़ जाए इन बातों को ले कर एक कोरोना से बचने के लिए एक संदेश पालिका अध्यक्ष और कान्हा क्लब के तत्वधान में ये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


  पालिका अध्यक्ष ने ग़फ़्फ़ु मेमन ने कहा 


कि कोविड संक्रमण वातावरण में मौजूद है, नए-नए वेरिएंट के रूप में सामने आ रहा है, इसीलिए एक-दूसरे की सुरक्षा के लिए कोविड का टीकाकरण कराना ही समझदारी है। कोविड से बचाव के लिए मास्क पहने और गाइडलाइन का सावधानी से पालन करें। जो लोग मास्क नहीं पहन रहे है, उन्हें रोके-टोकें अभियान से मास्क पहनने के लिए जागरूक बनाएं।


इस अवसर पर ये रहे उपस्थित - पालिका अध्यक्ष ग़फ़्फ़ु मेमन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके कोच संजीव साहू जी॰डी॰ उपासने सूरज महांड़िक पार्षद संदीप सरकार सभापति आसिफ मेमन, श्रीमती गुलेश्वरी-टिंकू ठाकुर, कु.नीतू देवदास, श्रीमती पद्मा यादव, श्रीमती प्रतिभा पटेल, श्रीमती ज्योति साहनी, छगन यादव,कोच विजय कश्यप एवं विकाश रोहरा हरमेश चावड़ा प्रकास सरवैय्या टिंकु ठाकुर प्रीत सोनी महेंद्र यादव रवी यादव रमन साहू ललित साहू इमरान मेमन जीतूँ सेन अख़्तर खान जयमूनी बगरती कादर खान हेमशिखर धुर्व अरबाज़ खान चिनु ठाकुर आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव संतोष यादव जगदिस काटके जगदीश यादव कृष्णा रोयन सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा वैभव ठक्कर सिनु ठाकुर बाबू भोंसले भानु कलाशिया,ऐश्वर्य यदु. उत्तम सोनी . मुकेश भोई. सौरभ सिन्हा. कबीर बर्मन, अंशु गुप्ता, पदमाकर निषाद,धारणा यादव ।। मलय,माही पवार ,निक्की यादव, पारुल, निक्की मांझी, कंचन यादव , नेहलिक साहू ,करन यादव, रोज़ी खान, आलिया रोहरा, वैष्णवी सिन्हा, श्रिया यादव, तानवी जगने,प्रेरणा वर्मा, जय दासवानी,प्रविष त्रिवेदी, किरन यादव,रीनू यादव,सरोज यादव ,चेतना यादव ,राजीव ,कृष्णा कश्यप, राजीव मरकाम, मिष्टि यादव,आयुष वैष्णव,डुग्गु सिन्हा, मो,अर्श मेमन,तरुण यादव,निन्नी यादव,

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads