गरियाबंद जिले से बड़ी खबर निकलकर आ रही है ----नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ पुलिस जवान घायल
गरियाबंद जिले से बड़ी खबर निकलकर आ रही है ----नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ पुलिस जवान घायल
मैनपुर/गरियाबंद
गरियाबंद जिले के मैनपुर आज नक्सलियों और गरियाबंद पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिस जवान को गोली लगी। घटना आज सुबह 6 बजे के आसपास की बताई जा रही गरियाबंद पुलिस और एस टी एफ के जवानों के बीच आमामोरा ओड ताराझर के पहाड़ के ऊपर मुठभेड़ हो गई है।
घायल जवान को मैनपुर स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा घायल जवान की प्रारंभिक उपचार के बाद घायल जवान को भाठीगढ़ स्थित मैदान लाया गया जहां घायल जवान को सेना के हेलीकॉप्टर से रायपुर अस्पताल के लिए रिफर किया गया। गोली जवान के पेट मे लगी और पेट की आर पार हो गई।
नया साल में यह नक्सलियों के बीच पहली बड़ी घटना है वही घटना के बाद गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, उपपुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर सहित जिले के पुलिस विभाग के सभी आला अधिकारियों मैनपुर भाठीगढ़ स्थित स्टेडियम पहुच गए है। फिलहाल पुलिस विभाग के अधिकारी से हमारे संवाददाता ने इस मामले पर बात करनी चाही लेकिन पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी रायपुर से बड़े अधिकारी पहुच रहे है फिर पूरी जानकारी दी जायेगी।