छत्तीसगढ व्याख्याता संघ ने त्रुटिपूर्ण वरिष्ठता सूची को अद्यतन करने सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ व्याख्याता संघ ने त्रुटिपूर्ण वरिष्ठता सूची को अद्यतन करने सौंपा ज्ञापन
आरंग/रायपुर-
छत्तीसगढ व्याख्याता संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अरूण कुमार साहू के नेतृत्व में संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को ज्ञापन सौंपकर दिनांक-10/01/2022 को संचालनालय छत्तीसगढ द्वारा व्याख्याताग (ई)संवर्ग की 01/04/2021 की स्थिति में जारी वरिष्ठता सूची की त्रुटियों की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया उक्त सूची में कुछ सेवानिवृत्त, मृत व पदोन्नत हुए व्याख्याताओ के नाम शामिल है,कुछ वरिष्ठ व्याख्याताओ को कनिष्ठ बना दिया गया है साथ ही कुछ व्याख्याताओ का सूची में नाम ही शामिल नही है ।अतः ऐसे त्रुटिपूर्ण वरिष्ठता सूची को सुधार कर वर्तमान स्थिति में अद्यतन सूची जारी करने की मांग की है।प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्षद्वय प्यारेलाल सेन, जे.एल.वानखेड़े,संयुक्त सचिव गिरीश ताम्रकार राघवेन्द्र मिश्रा,यु.एस.साहू,, रविशंकर दुबे,मिडिया प्रभारी माणिक लाल मिश्रा,आदि व्याख्यातागण शामिल रहे।