त्रि - स्तरीय पंचायत चुनाव व उपचुनाव के लिए मतदान आज
त्रि - स्तरीय पंचायत चुनाव व उपचुनाव के लिए मतदान आज
अभनपुर/रायपुर
त्रि - स्तरीय पंचायत चुनाव व उप चुनाव के लिए आज मतदान होगा । मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा । राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कोविड 19 सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल के साथ मतदान कराने के निर्देश दिए हैं । जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य , सरपंच और पंच के कुल 512 पदों के लिए 1288 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं । इसके लिए 1066 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । मतदान केन्द्रों में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित रहेगा । सभी मतदान केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे । मतदाता 18 प्रकार के पहचान पत्र का उपयोग कर मतदान कर सकेंगे ।
वही मिली जानकारी अनुसार अभनपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत सरपंच, जनपद सदस्य व पंच के लिये मतदान होगा । जिसमें नायकबांधा में सरपंच चुनाव,मानिकचौरी क्षेत्र में जनपद सदस्य व सेमरा,केन्द्री व पिपरौद में पंच के लिये मतदान होगा।