नगर पंचायत द्वारा नगर के शिक्षक व एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा को राजिम निकाय के किया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नगर पंचायत द्वारा नगर के शिक्षक व एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा को राजिम निकाय के किया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त

 नगर पंचायत द्वारा नगर के शिक्षक व एनसीसी अधिकारी  सागर शर्मा को राजिम निकाय के किया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त 



राजिम

 नवचेतना युवा मंच राजिम के संस्थापक,समाजिक कार्यकर्ता सागर शर्मा को भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 टूलकिट सिटीजन एंगेजमेंट के तहत नगर पंचायत राजिम निकाय के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 दिशानिर्देश के अनुरूप ब्रांड एम्बेसडर चयन एवं स्वच्छता में सहभागिता जनजागृति हेतु शहरी स्तर पर विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के आयोजन का हिस्सा होंगे। तत्संबंधी प्रतिवेदन पत्र मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पंचायत राजिम द्वारा जारी किया गया।







नवचेतना युवा मंच राजिम के संस्थापक सागर शर्मा वर्तमान में पंडित रामबिशाल पाण्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता एवं एनसीसी अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं। सागर शर्मा के मार्गदर्शन में युवाओं द्वारा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें वर्तमान में धर्म नगरी के नवचेतना युवा मंच द्वारा क्षेत्रीय  युवाओं  के लिए नवीन पहल की गयी है, जिसके अंतर्गत सेवानिवृत्त सैनिकों द्वारा नि:शुल्क सैन्य भर्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाज एवं देश के प्रति प्रतिबद्धता एवं युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने के साथ-साथ वर्तमान समय की विभीषिका में डटकर खड़े होने के लिए सेवानिवृत्त सैनिकों एवं नवचेतना युवा मंच द्वारा की जाने वाली इस स्तुत्य पहल के पूर्व मंच द्वारा नशामुक्त धार्मिक आयोजन एवं प्लास्टिक मुक्त नगरक्षेत्र के लिए वृहद अभियान चलाकर आह्वान एवं अपील किया गया। इसके अलावा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, निशुल्क आत्मरक्षा व कराते प्रशिक्षण शिविर,सरस्वती पूजन कार्यक्रम, धार्मिक प्रचार हेतु श्रीमद्भागवत गीता व श्रीकृष्ण जी की छायाप्रति भेंट करना जैसे विविध सामाजिक एवं साहित्यिक कार्य निष्पादित किए गए हैं। और उनकी इसी सक्रियता व कार्य को देखते हुए उन्हे नगर पंचायत प्रशासन द्वारा ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। सागर शर्मा के साथ नगर के  अन्य चार गणमान्य नागरिकों को भी राजिम निकाय का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। मंच के संस्थापक सागर शर्मा ने बताया कि नवचेतना युवा मंच राजिम द्वारा समय-समय पर सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाती रहेंगी, जिसके माध्यम से स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु सकारात्मक संदेश प्रेषित हो तथा भावी पीढ़ी में सामाजिक चेतना विकसित हो।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads