धमतरी शहर के अंतर्गत सभी चौक चौराहे पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद एवं भारतीय महापुरुषों के आदमकद मूर्तियों की पानी से धुलाई कर साफ सफाई का किया कार्य* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

धमतरी शहर के अंतर्गत सभी चौक चौराहे पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद एवं भारतीय महापुरुषों के आदमकद मूर्तियों की पानी से धुलाई कर साफ सफाई का किया कार्य*

  धमतरी शहर के अंतर्गत सभी चौक चौराहे पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद एवं भारतीय महापुरुषों के आदमकद  मूर्तियों की पानी से धुलाई कर साफ सफाई का किया कार्य* 



जितेंद्र महमल्ला /धमतरी


 छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ धमतरी के कलाकार भाइयों द्वारा स्वेच्छा से किया गया ।

लाल बहादुर शास्त्री घड़ी चौक, छत्रपति शिवाजी रत्नाबांधा चौक, दांडी यात्रा मूर्ति संग्रह कलेक्ट्रेट परिसर ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बाबा भीमराव अंबेडकर ,रानी दुर्गावती, शहीद वीर नारायण ,स्वामी विवेकानंद, पं.दीनदयाल उपाध्याय, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कचहरी चौक, शहीद मीन्धू कुम्हार कुम्हार पारा आदि मूर्तियों का धुलाई एवं आसपास परिसर को संघ के कलाकारों द्वारा सफाई का कार्य किया गया ।  







    छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ धमतरी के जिलाध्यक्ष राजकुमार डागौर, जिला उपाध्यक्ष बीरबल साहू, संरक्षक रोहित मेश्राम ,जिला कोषाध्यक्ष खिलेश कुंभकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्री गगन कुंभकार, जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र महमल्ला ,धमतरी ब्लॉक अध्यक्ष किरण बांधे ,उपाध्यक्ष देव कुमार ,सचिव अवधेश साहू ,कोषाध्यक्ष निरंजन ध्रुव, मीडिया प्रभारी सुमित देवदास, रवि ध्रुव ,मानसिंह ध्रुव, दिनेश कुमार ,पूनम कुंभकार ,मनोज साहू, पंकज साहू ,तुलेंद्र साहू,आकाश निर्मलकर ,तुषार साहू एवं महेश्वर यादव मौजूद थे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads