गरियाबंद जिले में हुआ कोरोना विस्फोट ,एक ही दिन में मिले पंद्रह संक्रमित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गरियाबंद जिले में हुआ कोरोना विस्फोट ,एक ही दिन में मिले पंद्रह संक्रमित

 गरियाबंद जिले में हुआ कोरोना विस्फोट ,एक ही दिन में मिले पंद्रह संक्रमित



गरियाबंद

एक जनवरी 2022 से कोरोना का कहर एक बार फिर अपना भयानक रूप लेकर जिले में तांडव मचा रहा ,एक ओर कल रविवार तक जहा पांच कोरोना संक्रमित ब्यक्ति की पुष्टि गरियाबंद जिला अस्पताल के अधिकारियों द्वारा किया गया था ,वही आज सोमवार को कोरोना विस्फोट हुआ और आज ही गरियाबंद जिले में पंद्रह संक्रमितों की पुष्टि गरियाबंद जिला स्वास्थ अधिकारी एन आर नवरत्न द्वारा किया गया ,जिसमे एक मदनपुर ,एक मडेलि ,एक बिन्द्रानवागढ़ ,दो छूरा ,दस गरियाबंद मुख्यालय में संक्रमित मरीज की पुष्टि किया गया। इस बढ़ते संक्रमितों की सँख्या को देखते हुए कलेक्टर निलेशक्षीर सागर और जिला स्वाथ्य अधिकारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि हर ब्यक्ति मास्क लगाकर निकले ,शोसल डिस्टेंस का पालन करे और समय समय पर सेनेटाइजर का उपयोग करे किसी भी प्रकार का बुख़ार या सर्दी ख़ासी होने पर तुरंत ज़िला अस्पताल में आ कर जाँच कराए साथ ही भीड़ भाड़ वाले जगह पर जाने से बचे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads