*लूटपाट का खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*लूटपाट का खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी*

 *लूटपाट का खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी*


 

धरसीवां/रायपुर

औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में अवैध कारोबार लूटपाट, शराब,गांजा, का कारोबार आम बात हो गई है जगह-जगह पर नशीले पदार्थों की बिक्री बढ़ गई है अब तो अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि पत्रकार को गाड़ी में रौंदने की धमकी खुलेआम दी जा रही है आपको बता दें कि धरसीवां क्षेत्र के स्थानीय पत्रकार परमानंद वर्मा को कई बार इस तरह की धमकी दी जा रही है उन्होंने इसकी सुचना धरसीवां थाना के पुलिस चौकी सिलतरा में सूचना लिखित में दी है उन्होंने कहा है कि पिंटुसिंग नामक व्यक्ति द्वारा रोड पर गाड़ी से रौंदने की धमकी खुलेआम दी जा रही है पहले भी इस तरह की धमकी देते आ रहे हैं पिंटू सिंह नामक व्यक्ति के भाई मोनूसिंग पहले लूटपाट की घटना में पकड़े जा चुके हैं जिसका परमानंद वर्मा ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी जिसका बदला लेने अपराधी के भाई पिंटूसिंग गाड़ी में राह चलते रौंदने की बात कह हैवी लाइसेंस है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता 4 दिन में बरी हो जाने की बात और जान से मारने की धमकी पत्रकार को देते रहता है अब तो अपराधियों के इतने हौसले बुलंद हो गए हैं कि पत्रकार को इस तरह की धमकी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधिक गतिविधियां बिना रोक-टोक के संचालित हो सकते हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads