इंसानियत के मसीहा के रूप में पुलिसकर्मी शत्रुघ्न पांडे एक मिसाल कायम की - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

इंसानियत के मसीहा के रूप में पुलिसकर्मी शत्रुघ्न पांडे एक मिसाल कायम की

 इंसानियत के मसीहा  के रूप में पुलिसकर्मी शत्रुघ्न पांडे   एक  मिसाल कायम की



जयलाल प्रजापति/नगरी

धमतरी के चौक चौराहों में यूं तो कई पुलिसकर्मी  ड्यूटी करते हुए नजर आते हैं लेकिन शत्रुघ्न पांडे जी की बात कुछ और ही थी।अक्सर दफ्तर जाते समय उनका दर्शन हो जाता था।वे जब भी मिलते ,बड़ी आत्मीयता से मिलते। ऐसा कोई व्यक्ति नही होगा जो एक बार भी मिला हो और उनका कायल न हुआ ही

अफसोस है किअब आज के बाद वह वर्दी में  नजर नहीं आएंगे। 41 साल अपनी जिंदगी के बेशकीमती समय को उन्होंने पुलिस की सेवा में समर्पित किया है ।आम जनता के बीच वैसे तो पुलिस की नकारात्मक छवि रहती है ,लेकिन शत्रुघ्न पांडे जी इस मामले में अपवाद रहे हैं ।धमतरी की जनता के साथ उनका बड़ा आत्मिक संबंध रहा है ।वह हर किसी के सुख -दुख में शामिल होते रहे हैं ।किसी दुखियों की मदद करने में भी वह हमेशा आगे रहे हैं ।इंसानियत के मसीहा  के रूप में उन्होंने एक  मिसाल कायम की है ।मीडिया से जुड़े होने के कारण शत्रुघ्न पांडे जी की हर रचनात्मक कार्य पर हमारी पैनी नजर रहती थी.... विशेषकर धमतरी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर उनकी चिंता हमें भी विचलित करती थी ....यहां की आबोहवा स्वच्छ रखने के लिए ना जाने उन्होंने कितने पेड़ लगाए हैं .....आज मकई गार्डन और इसके आसपास का इलाका हरा भरा नजर आता है तो इसका श्रेय भी उन्हें ही जाता है ....वह अक्सर कहते हैं कि हम यदि विरासत में अपनी आने वाली पीढ़ी को एक पेड़ दे दे तो इससे बड़ा कोई पुण्य का काम  नही हो सकता। पेड़ से बेहतर कोई मित्र नहीं हैं। आज जब वह रिटायर हुए तो मुझे भी बहुत आश्चर्य हुआ। कल रविवार की शाम को मैंने उन्हें ड्यूटी करते हुए देखा था। अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित ऐसा व्यक्ति बहुत ही कम मिलता हैं.... मैं यहां के जागरूक नागरिकों और स्वयंसेवी संस्थाओं से आग्रह  करूंगा कि ऐसे पर्यावरण प्रेमी और मानवतावादी व्यक्ति का सार्वजनिक रूप से सम्मान करे।याद रखिये उनका सम्मान हमारा सम्मान होगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads