*आयुष्मान मित्र पद मुक्त करने की सूचना मिलने पर अपनी पीड़ा सुनाने विधायक से मिले* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*आयुष्मान मित्र पद मुक्त करने की सूचना मिलने पर अपनी पीड़ा सुनाने विधायक से मिले*

 *आयुष्मान मित्र पद मुक्त करने की सूचना मिलने पर अपनी पीड़ा सुनाने विधायक से मिले*



जितेंद्र महमल्ला/ धमतरी 


 धमतरी- पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में विगत कई वर्षों से सेवा दे रहे आयुष्मान मित्रों को काम से मुक्त करने की पत्र मिलने पर आयुष्मान मित्रों ने धमतरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाई। आयुष्मान मित्रों के द्वारा दुख प्रकट करते हुए विधायक से कहा कि हम सभी विगत 8--9 वर्षों से हम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना अंतर्गत आयुष्मान मित्र के पद पर कार्यरत हैं, इस क्षेत्र में बिना किसी त्रुटि के हमारे आयुष्मान मित्रों के द्वारा पूर्ण निष्ठा पूर्वक कार्य किया गया, कोविड-19 महामारी के समय जान जाने की परवाह किए बगैर परिवार की आर्थिक स्थिति पर गहरा संकट आने की संभावनाओं के बाद भी उस परिस्थिति में अपनी परवाह न करते हुए हमने सभी मरीजों को योजनाओं को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिलाने में सहयोग दिये एवं अपना दायित्व पुरा किते। इस विकट परिस्थितियों के बावजूद हमारी स्थिति को ना  समझकर एवं हमारे भविष्य की चिंता ना करते हुए बिना की सूचना के कार्यमुक्ति नोटिस थमा कर दीया गया, हमारे ऊपर ही हमारा परिवार पूर्ण रूप से निर्भर है, हम सभी आयुष्मान मित्र रोजगार मुक्त हो सकते हैं, इससे हम सभी को परिवार में आर्थिक संकट की मार झेलनी पड़ सकती है,  आने वाले विकट भविष्य में हमारे परिवार पर इसका गहरा असर पड़ेगा, इसलिए सभी आयुष्मान मित्रों के द्वारा विधायक जी से निवेदन करते हुए कि यथास्थिति इस पद में बने रहने के लिए प्रयास करने की बात कही, जिस पर विधायक ने त्वरित ही संबंध में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराने की बात आयुष्मान मित्रों से कहीं। आयुष्मान मित्रों में विधायक से मुलाकात करने लिए पोखराज, युगल किशोर, डोमन लाल साहू, अजय नाग, मनीष साहू ,अक्षय सोनी, कुंदन सिंह, सहित विभिन्न मित्र पहुंचे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads