आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..16-01-2022*..🎋


✍🏻जीवन में कुछ बनना हो तो अपना स्वभाव जल की भांति बनाओ, जो प्यास भी बुझाता है और बाधाओं को लांघ कर अपना रास्ता भी स्वयं बनाता है। पत्थर की भांति न बनाओ जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है। जो झुक सकता है वो संसार को झुका सकता है। अकड़ने वाले तो अधिकतर टूट जाते हैं।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻उम्मीद, उतार चढ़ाव, अनपेक्षित घटनाएं (परिणाम) और समस्याएं जीवन का हिस्सा है। हर परिस्थिति मे कभी उम्मीद ना खोना क्यूंकि रात्रि का घोर अंधियारा सवेरे की सूर्य प्रकाश से ख़तम हो जाता है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*16 जनवरी:-*_ सन्मान हमे तब मिलता जब प्रेम और विश्वास व्यवहार में दिखाई पड़ता है किसी को दबाकर सन्मान नही मिलता।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰

❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
  *उत्साह को अपने मन में सदा बनाए रखें। यह ईश्वर की अमूल्य देन है।*
        *जब जीवन में किन्हीं कार्यों में आपको सफलता मिलती है, तब कुछ लोग आपका सम्मान करते हैं, धन देते हैं, सेवा करते हैं, तो इससे आपका उत्साह बढ़ जाता है, और आप पूरे उत्साह के साथ और आगे अच्छे-अच्छे कार्य करते हैं।*
      *परंतु कभी-कभी जीवन में हानियां असफलताएं दुख भी आ जाते हैं। कुछ लोग कभी-कभी जानबूझकर आपको परेशान करते हैं। आपके साथ अन्याय करते हैं, व्यर्थ ही झूठे आरोप लगाकर आप को बदनाम करते हैं। ऐसी परिस्थितियों में स्वाभाविक है कि आपका उत्साह कम हो जाएगा।*
    *फिर भी ऐसी स्थिति आने पर भी, माता पिता की सहायता से, समाज के बुद्धिमान लोगों की सहायता से, जो आपकी योग्यता को समझते हैं ऐसे लोगों की सहायता से, विद्वानों के मार्गदर्शन से, तथा ईश्वर की उपासना भक्ति से आप फिर से अपने उत्साह को बढ़ा सकते हैं।* और उत्साह को बढ़ाकर फिर नए सिरे से आप अगली योजनाओं को सफल बनाने में पुरुषार्थी हो सकते हैं।*
    *इसलिए आपत्तियों में दुखों में हानि की स्थितियों में घबराएँ नहीं। ईश्वर का दिया हुआ यह अमूल्य गुण *उत्साह* आपको सब ऊंची नीची परिस्थितियों से पार ले जाएगा।* *इस उत्तम गुण उत्साह को कभी न खोएँ। इसे बनाए रखें और लक्ष्य की ओर बढ़ते जाएँ।*
               ओम शांति
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️
*पाना और खोना तो सँसार में लगा ही रहेगा,जो अनित्य है उसे पाओगे तो उसे खोना निश्चित है,पाना ही है तो जो नित्य है उसी को पाने का प्रयास करते रहो,,नित्य कौन है??नित्य है केवल मालिक,खुद को खोकर ही उस मालिक को पाया जा सकता है,उस नित्य को पाकर ही तुम्हारे मन को आराम मिलेगा*
                 ओम शांति
☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️
☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️☀️
*भगवान का नाम लो तो ऐसा चिंतन करो कि वाणी में भी भगवान, आवाज़ में भी भगवान, हृदय में भी भगवान, चारों तरफ भगवान-ही-भगवान हैं ! जैसे कोई बर्फ का घड़ा बनाकर उसको पानी से भर ले और फिर गहरे समुद्र में डाल दे तो घड़े के बाहर भी जल है, भीतर भी जल है और घड़ा खुद भी जल ही है। ऐसे ही बाहर- भीतर सब जगह परमात्मा- ही- परमात्मा हैं। आनन्द ही आनन्द है ! दुःख का नामोनिशान ही नहीं है ! संसारबुद्धि होने से ही दुःख होता है। जहाँ संसारबुद्धि हुई कि दुःख हुआ और संसारबुद्धि मिटी कि दुःख मिट गया। इसलिये हरदम भगवान का चिंतन होता रहे, भगवान के नाम का जप होता रहे, सत्संग होता रहे ! फिर मौज-ही-मौज है !*
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l🇲🇰 

♥ मीठे बच्चे थोड़े समय के इस पुरुषोत्तम संगम युग में, होती है बड़े ते बड़ी, जबरदस्त प्राप्ति l जो चारों युगों में भी, किसी को नहीं हो सकती l🗿 

🗾इसी समय धरती पर आते हैं भगवान ऊंचे ते ऊंची हस्ती l जिनको ही संसार की, सर्व आत्माएं पुकारती l उनसे ही आत्माओं को मिलती है, पावन बनने की शक्ति और युक्ति l ⛱️

🪝उनके द्वारा पावन बनने से, मिलती है जीवन मुक्ति l बाकी सर्व आत्माओं को मिलती है, दो युगो तक मुक्ति l भगवान बाप के प्राप्ति से ही, पूरी हो जाती है भक्ति l 🏫

🚟अभी जो आत्माएं उनका बनती, वह 21 जन्मों के लिए देव पद की प्राप्ति करती l इस जीवन में भी हमें सबसे बड़ी, बेफिक्र रहने की बादशाही मिलती l जो बादशाही, इस संसार में, किसी के भी पास नहीं हो सकती l 🚨

⛵अभी दो युगो तक रहेगी हमारे पास, पवित्रता सुख शांति, तथा सर्व प्रकार की धन संपत्ति l अभी परमात्मा पिता से मिलती है हमें सर्वशक्ति, जिसके आधार से, 21 जन्म हमारी अचल, अखंड, निर्विघ्नं राजाई चलती l 🚡

🚒अभी इस अंतिम जन्म में, भगवान बाप की आज्ञा पर चलने वालों को ही है यह प्राप्ति l बाकी सब आत्माएं, खाली हाथ घर लौटती l अभी ही, समझदार, बुद्धिमान मानव आत्मा, इस सर्वश्रेष्ठ मौके का फायदा उठा सकती l🛴
🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️

अनमोल वचन :

इंसान अपना घमण्ड अपने अच्छे समय में दिखाता है, लेकिन उसका नतीजा उसके बुरे समय में दिखता है.. इसलिए कभी भी अपने अच्छे समय में घमण्ड नहीं करना चाहिए। 

🙏ओम् शांति🙏

🌷आपका दिन शुभ हो 🌷

🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️
🙏 *ॐ शांति* 🙏

ब्राह्मण जीवन में कोई भी *विकार* युक्त कर्म हमारी *आनंदमय* स्थिति को गिराता है और आत्मा को भारी कर देता है, जिसके कारण वह शरीर में *सिमट* कर रह जाती है और प्रभु मिलन के लिये *उड़* नहीं पाती...

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐

🙏 *ॐ शांति* 🙏


ब्राह्मण जीवन में कोई भी *विकार* युक्त कर्म हमारी *आनंदमय* स्थिति को गिराता है और आत्मा को भारी कर देता है, जिसके कारण वह शरीर में *सिमट* कर रह जाती है और प्रभु मिलन के लिये *उड़* नहीं पाती...


🌸 सुप्रभात...


💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads