आरंग क्षेत्र के स्कूल में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम जारी
आरंग क्षेत्र के स्कूल में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम जारी
आरंग
छत्तीसगढ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 15 -18 आयु वर्ग के समस्त स्कूली छात्र-छात्राओ का कोविड टीकाकरण कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ए एन बंजारा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में विशेष टीकाकरण शिविर के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओ का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है,
इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू में शिविर आयोजित कर विद्यालय के 197 छात्र-छात्राओ को कोविड सुरक्षा टीका लगाया गया शेष छात्र-छात्राओ का टीकाकरण कल किया जावेगा।उक्त जानकारी विद्यालय प्रभारी माणिक लाल मिश्रा ने दी है।आज के शिविर मे संकुल समन्वयक रोशन चंद्राकर एवम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।