आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिन्तन)
गुरुवार, 20 जनवरी 2022
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..20-01-2022*..🎋
✍🏻जिस प्रकार आकाश से गिरा हुआ जल किसी न किसी रास्ते से होकर समुद्र में पहुँच ही जाता है उसी प्रकार निःस्वार्थ भाव से की गई किसी की सेवा और भगवान की प्रार्थना किसी न किसी रास्ते से उस ईश्वर तक पहुँच ही जाती हैं।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻उनकी परवाह मत करो, जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाये परवाह सदा उनकी करो, जिनका विश्वास आप पर तब भी रहे जब आप का वक्त बदल जाये।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*20 जनवरी:-*_ परमात्मा शिव की सही पहचान नही होने के कारण भारत पवित्र भूमि श्रेष्ठाचारी से भ्रष्टाचारी बन गयी है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
कुछ करना है, तो डटकर चल।
*थोड़ा दुनियां से हटकर चल*।
लक पर तो सभी चल लेते है,
*कभी इतिहास को पलटकर चल*।
बिना काम के मुकाम कैसा?
*बिना मेहनत के, दाम कैसा*?
जब तक ना हाँसिल हो मंज़िल
*तो राह में, आराम कैसा*?
अर्जुन सा, निशाना रख, मन में,
*ना कोई बहाना रख*।
जो लक्ष्य सामने है,
बस उसी पे अपना निशाना रख।
*सोच मत, साकार कर*,
*अपने कर्मो से प्यार कर।*
*मिलेंगा तेरी मेहनत का फल*,
*किसी और का ना इंतज़ार कर।*
*जो चले थे अकेले*
*उनके पीछे आज मेले हैं*।
*जो करते रहे इंतज़ार उनकी*
*जिंदगी में आज भी झमेले है!*
👏👏👏👏👏👏👏
*सोच बदलो,जिंदगी बदलो!* ओम शांति
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍
*"मधुर सम्बन्ध" ज्ञान एवं पैसे*
*से भी बड़ा होता है,*
*क्योकि* .........
*जब ज्ञान और पैसा विफल*
*हो जाता है, तब "मधुर सम्बन्ध" से*
*स्थिति सम्भाली जा सकती है*
🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*विचित्र सी बात है*
*एक नफरत है जो*
*कि पल भर में ही*
*महसूस हो जाती है,*
*और एक प्रेम है*
*जिसका यकीन*
*दिलाने में जिन्दगी*
*कम पड़ जाती है.*
🙏🏻🌹🌹🙏🏻
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌸🌻🌸🌻🌸🌻🌸🌻🌸
अनमोल वचन :
जिस दिन भगवान को पाने की इच्छा जाग्रत हो जायेगी उसी दिन से संसार से कुछ भी पाने की इच्छा खत्म हो जायेगी। जब हमें संसार से मान-सम्मान,पद-प्रतिष्ठा और खुद की तारीफ अच्छी न लगने लगे तब समझना चाहिए कि भगवान को पाने की इच्छा पैदा हो चुकी है। जब हम भगवान को पा लेते हैं,तब हमें अपमान,दुःख और किसी भी प्रकार की मुशिकल में भी खुशी और आनंद का अनुभव होने लगता है।
🙏ओम् शांति🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🌸🌻🌸🌻🌸🌻🌸🌻🌸
🙏 *ॐ शांति* 🙏
*परमात्म* ऊर्जा परम पवित्र है, अतः *अपवित्र* मन उसको ग्रहण नहीं कर सकता और *पवित्र* मन उसे केवल जन *कल्याण* में ही प्रयोग कर सकता है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l🇲🇰
❤ मीठे बच्चे जो ज्ञान योग से जगाकर रखता है, आत्म दिया l वही माया के हर तूफानों का, सामना कर पाया l ⌛
🦠देह अभिमान में आने से ही, आत्मा स्वयं को भूल गया l हमेशा ही, स्व स्वरूप के निश्चय ने, हमें विजय बनाया l भले कितना भी हिलाए तूफान, जीवन नैया l 🪆
🏹हर तूफान ने, हमें मजबूत बनाया l जो देह अभिमान में, नहीं आया l सदा निमित्त और निर्माण बनकर, चलता गया l ऐसे बच्चों को ही, भगवान बाप ने, हर पल साथ दिया l 🗜️
📽️इस संसार में, अनेक दैहिक सुखों की है माया l जिसने अनेक आत्माओं को, अपनी जाल में फसाया l बेचारी आत्मा, अनेक जन्मों से, इसमें फंसता ही आया l अभी भगवान बाप का, जिसको साथ मिल गया l उसको कोई भी आंधी तूफान, रोक नहीं पाया l🪙
🎥यह मायावी संसार लगता है, उसे पराया l इस झूठे संसार में है, झूठी माया, झूठी है यह पतित काया l मीठे परमात्मा प्रियतम से, जिसने दिल लगाया l वही उनकी याद में, रहता है सदा समाया l उसने ही, ईश्वरीय सुख का, अनुभव किया l🎗️
📿 सर्व आत्माओं को, निरंतर बांटता है वह, यह ईश्वरीय प्राप्तियां l जो निमित्त बन, सबको देता गया l ज्ञान सागर से प्राप्त करता है वह,अनेक रत्नों की थालियां l वह तृप्त आत्मा, सदा गाती है, पाना था सो पा लिया l🛎️
Previous article
Next article