*सिद्धक्षेत्र कुंडलपुरजी मे 12 फरवरी से 22 फरवरी तक होगा ऐतिहासिक जैन महाकुंभ* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सिद्धक्षेत्र कुंडलपुरजी मे 12 फरवरी से 22 फरवरी तक होगा ऐतिहासिक जैन महाकुंभ*

 कुण्डलपुर महामहोत्सव की घोषणा,


 

*सिद्धक्षेत्र कुंडलपुरजी मे 12 फरवरी से 22 फरवरी तक होगा ऐतिहासिक जैन महाकुंभ*



*आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज का सपना होगा पूरा*

*वसंत पंचमी पर शुरु होने वाला कार्य भव्यता से सम्पन्न होता है~आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज*

     सुरेन्द्र जैन /धरसींवा

विश्व प्रसिद्ध जैन धर्म के तीर्थ कुण्डलपुर में विराजमान संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज ने शनिवार को वसंत पंचमी के अवसर पर कुंडलपुर महोत्सव के आयोजन के लिए तिथि की घोषणा कर सभी में जोश भर दिया,जैसा कि सबको पता था कि कुण्डलपुर महामहोत्सव फरवरी में ही गुरुदेव के मगंल आर्शीवाद से और उनके समोशरण में विराजित मुनिश्री और माताजी के सानिध्य में होना है, इसी के साथ दमोह जिले के कुण्डलपुर जैन तीर्थ में हर्ष की लहर दौड़ गई है आगामी 12 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित इस महोत्सव में दुनिया भर से श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, हजारों लोगों के रहने खाने की व्यवस्था क्षेत्र पर की गई है। यह पूरा आयोजन प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी विनय भैया के निर्देशन में होगा।

संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज ने कुण्डलपुर के बड़े बाबा को बड़े मंदिर के विशाल सिंहासन पर विराजमान करने का सपना देखा था। जैन समाज का कुंडलपुर की  पर्वत श्रृंखला में दुनिया का सबसे ऊंचा व विशाल जैन मंदिर निर्मित हुआ है। महोत्सव में इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, इस महोत्सव के लिये आचार्यश्री के संघ के लगभग 250 मुनिश्री व आर्यिका माताजी कुण्डलपुर में विराजमान है। महोत्सव के लिये 400 एकड़ भूमि में नगर बसाये जा रहे हैं। आज महामहोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में कुण्डलपुर में सभी समिति प्रभारियों की बैठक में सभी से अपनी व्यवस्था को शीघ्र पूरा कर जुटकर कार्य करने का संदेश दिया गया। इस बैठक में कमेटी अध्यक्ष संतोष सिंघई,उपाध्यक्ष देवेन्द्र सेठ, वीरेन्द्र बजाज, कमलेश चौधरी,संदेश जैन, समन्वयक डॉ सावन सिंघई, सिद्धार्थ मलैया सहित सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

 संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने अपनी मंगल देशना में सभी से कहा कि महोत्सव आनंद संपन्न होगा, वसंत पंचमी एक ऐसा पर्व है जिसमे सभी कार्य पूर्ण होते हैं, हमारे पूर्वजों ने कुछ ऐसे मुहूर्त निकाले हैं जिनका उपयोग करना हितकारी है, जैसे विजया दशमी, अक्षत तृतीया, वसंत पंचमी इनमें किए जाने वाले कार्यों में कठिनाइयां बाधक नहीं बनती, यह महोत्सव न सिर्फ़ मध्य प्रदेश में और न ही दमोह में अपितु संपूर्ण देश के मध्य हो रहा है, जिसकी हलचल स्वर्ग में भी है । महोत्सव के लिए समय जरूर कम है, किन्तु आप सभी की लगन और उमंग से सभी कार्य समय पर पूर्ण होंगे, आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को नवधा भक्ति भाव से पड़गाहन करके आहार देने का सौभाग्य शैलेंद्र बजाज शाहपुर परिवार को प्राप्त हुआ। निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज का कुण्डलपुर में भव्य अगवानी 7 फरवरी को दोपहर 2 बजे होगी। आज मुनि श्री सुधा सागर जी की संघ सहित आहार चर्या हिंडोरिया में हुईंऔर पद विहार गुरू चरणों की ओर हुआ आज रात्रि विश्राम देवडोंगरा में होकर सोमवार को आहार चर्या पटेरा में होने की सम्भावना है।

   *बाड़ी जैन समाज के लोगों ने किये दर्श*

    परम पूज्य संत शिरोमणी आचार्यश्री 108 विद्यासागरजी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य निर्यापक मुनिश्री सुधासागर जी महामुनिराज का मंगल विहार राजस्थान से कुण्डलपुर सिद्धक्षेत्र की ओर चल रहा है रविवार को पदविहार करते हुए पूज्य मुनिराज का कुंडलपुर के समीप देवडोंगरा गांव में मंगल पदार्पण हुआ रात्रि विश्राम ग्राम पंचायत भवन में चल रहा है कल सोमवार को कुंडलपुर सिद्धक्षेत्र में अगवानी की भव्य तैयारी की गई हैं कल दस साल बाद गुरु शिष्य का अद्भुत मिलन होगा।

   पूज्य निर्यापक मुनिश्री सुधासागर जी के विहार के समय बाड़ी जैन समाज के मुकेश जैन प्रकाश जैन सुरेन्द्र जैन बाड़ी वाले रायपुर ओर राजू सोनी बाड़ी ने पूज्य निर्यापक मुनिश्री के दर्शनों का लाभ प्राप्त किया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads